जायद खान की मां जरीन कतरक का निधन, 81 की उम्र में ली आखिरी सांस, लंबे समय से थीं बीमार


Zarine Katrak death- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI
जायद खान की मां जरीन कतरक का निधन

संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार थी। उन्होंने शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर से परिवार और करीबियों के बीच मातम पसरा हुआ है। जरीन के परिवार में उनके पति और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं। वहीं, उनके निधन की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

जरीन कतरक की मौत का कारण

वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जरीन कतरक की मौत का कारण बताया गया है। 81 साल की जरीन खान, जो मशहूर फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थी। वह अब हमारे बीच नहीं रही। यह खबर खान परिवार के एक करीबी सोर्स ने टीम वायरल भयानी को दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरीन कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

जरीन कतरक क्यों मशहूर थी?

जरीन कतरक एक मशहूर मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिजाइनर थी, जिन्होंने 1960 और 1970 के दशक में अपनी पहचान बनाई। अपनी खूबसूरती और शांत स्वभाव के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्टर जायद खान की मां ने भारत को फैशन इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में भी जलवा दिखाया। जरीन ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। वो ‘तेरे घर के सामने’ (1963 फिल्म के लिए भी जानी जाती हैं, जिसमें उन्होंने देव आनंद के साथ काम किया था। फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में जरीन ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी काम किया था।

संजय खान की पत्नी बन बटोरी थी सुर्खियां

जरीन कतरक अपने ऑन-स्क्रीन काम के अलावा एक्टर-डायरेक्टर संजय खान से शादी के बाद भी खूब चर्चा में रही हैं। दोनों ने साल 1966 में शादी की। जुलाई, 2025 में जरीन ने अपने परिवार के साथ अपना 81वां जन्मदिन मनाया था।

ये भी पढे़ं-

इस टीवी सुपरस्टार ने इंडस्ट्री में पूरे किए 21 साल, मिला ‘ग्रीन फ्लैग’ का टैग, इन शोज से बनाई पहचान

6 साल की उम्र से कैमरे का किंग है ये एक्टर, डायरेक्शन से लेकर डांस में भी गाड़े झंडे

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *