तलाक की खबरों के बीच अस्पताल में भर्ती हुईं ये टीवी एक्ट्रेस, इस बीमारी से हाल हुआ बेहाल


माही विज अस्पताल में...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MAHHIVIJ
माही विज अस्पताल में हुईं भर्ती

टीवी एक्ट्रेस माही विज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। माही विज और जय भानुशाली काफी समय से अपने तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। ऐसी भी अफवाहें थीं कि माही जय से भारी एलिमनी ले रही हैं। बाद में, माही के एक करीबी दोस्त ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। ‘नच बलिए 5’ फेम ने भी एक वीडियो के जरिए इन दावों को खारिज कर दिया। अब, इस बीच एक्ट्रेस बीमार हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं। एक्ट्रेस माही की अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

माही विज अस्पताल में क्यों हुई भर्ती

वायरल भयानी के मुताबिक, माही अभी तेज बुखार की वजह से हॉस्पिटल में हैं। पोर्टल ने एक्ट्रेस से और जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन कुछ ज्यादा पता नहीं चल पाया। उन्होंने माही की पब्लिसिस्ट अवंतिका सिन्हा से बात की, जिन्होंने कन्फर्म किया कि एक्ट्रेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि माही को तेज बुखार है और वह बहुत कमजोर हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, उसे तेज बुखार और बहुत कमजोरी है और उसे अभी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टर अब टेस्ट करेंगे। इसके अलावा अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं किया जा सकता है। हालांकि, वह स्टेबल है।’

माही विज का बीमारी से हाल बेहाल

कुछ घंटे पहले माही ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में, वह सर्दियों के कपड़े पहने हुए दिख रही थीं और काफी बीमार लग रही थीं। उन्होंने अलग-अलग दवाइयों वाली एक तस्वीर भी लगाई और लिखा, ‘बीमार।’

Mahhi Vij

Image Source : INSTAGRAM/@MAHHIVIJ

तलाक की खबरों के बीच माही विज अस्पताल में भर्ती हुईं।

माही विज ने एलिमनी की अफवाहों पर विराम लगाया

माही ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही अटकलों पर बात की। उन्होंने अपने पति जय भानुशाली से मांगे गए 5 करोड़ रुपये के एलिमनी के बारे में भी बात की। उन्होंने साफ किया कि जो महिलाएं फाइनेंशियली स्टेबल हैं, उन्हें तलाक के बाद अपने पार्टनर पर निर्भर रहने के बजाय काम करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जो महिलाएं हाउसवाइफ हैं और फाइनेंशियली डिपेंडेंट हैं, उनके लिए एलिमनी सही है।

ये भी पढे़ं-

‘रामायण’ की शूर्पणखा अब कहां हैं? 38 साल बाद इतना बदल गया लुक, अब पहचानना हुआ मुश्किल!

पहली बार फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, कैप्टनसी टास्क में मचा बवाल, अमाल मलिक को मिली बिग बॉस-19 के घर की कमान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *