
यामी गौतम
यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘हक़’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यामी और इमरान एक थिएटर गए थे और सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मुस्लिम महिला आती है और अभिनेत्री को गले लगाकर रोने लगती है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक मुस्लिम महिला आती है और यामी को गले लगाती है। बाद में एक और मुस्लिम महिला आती है और अभिनेत्री को गले लगाती है, और वह उससे बात करते हुए रोने लगती है। महिला यामी से कहती है, ‘बहुत खुशी हुई। देखके मुझे लगा के ये हक हमको मिलना चाहिए।’ एक्ट्रेस उनसे कहती हैं, ‘आप हिम्मत रखो।’ तो महिला जवाब देती है, ‘ये मेरे लिए भी है कि मैं भी ऐसे लड़ सकती हूं। मुझे बहुत सीख मिली।’
लोगों को पंसद आई फिल्म हक
फिल्म हक को समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षाएं मिली हैं, और दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आ रही है। इंडिया टीवी ने भी फिल्म को 3.5 स्टार रेटिंग दी है। आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिलने के बावजूद, फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की उम्मीद है। हक पहले दिन लगभग 90 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है। हालांकि, सकारात्मक समीक्षाओं के साथ हम उम्मीद कर सकते हैं कि फिल्म सप्ताहांत में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी।
हक का बजट
हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म के बजट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हक 45-50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है। इसलिए, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दिखाना होगा, और वीकडेज में भी अच्छी कमाई करनी होगी। बता दें कि ये फिल्म 1985 में हुए सायरा बानो केस से इंस्पायर है जिसमें एक महिला ने कोर्ट में केस कर दिया था। तीन तलाक को लेकर ये केस भारतीय मुस्लिम महिलाओं के लिए एक माइलस्टोन केस माना जाता है। इतना ही नहीं तीन तलाक कानून के लिए ये केस एक महत्वपूर्ण मोड़ का भी रोल प्ले करता है। हक फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फैमिली मैन के डायरेक्टर संग फैमिली बनाएंगी समंथा रूथ प्रभु? रोमांटिक पोज में शेयर की तस्वीर
फैमिली मैन के डायरेक्टर संग फैमिली बनाएंगी समंथा रूथ प्रभु? रोमांटिक पोज में शेयर की तस्वीर
