IND vs PAK: एशिया कप ट्रॉफी विवाद में आया बड़ा अपडेट! BCCI ने ICC मीटिंग में उठाया मुद्दा


IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI
मोहसिन नकवी और जय शाह

Asia Cup 2025 Trophy: ACC चीफ ICC मीटिंग में आएंगे या नहीं यह पहेली आखिरकार 7 नवंबर की दोपहर को उस वक्त सुलझ गई, जब मोहसिन नकवी दुबई में ICC हेडक्वार्टर पहुंचे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन के हालिया रिकॉर्ड को देखते हुए उनके ICC मीटिंग्स में शामिल होने पर शक था, लेकिन वह आखिरकार दुबई में मीटिंग के लिए पहुंच ही गए।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप के मुद्दे पर ICC बोर्ड के सदस्यों के बीच गंभीर कड़वाहट के बजाय दोस्ताना माहौल देखने को मिला। BCCI ने कहा कि नकवी, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन के तौर पर एशिया कप ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए हैं, जो सही मायने में भारत, भारतीय टीम और BCCI की है। BCCI के सेक्रेटरी देवाजीत सैकिया ICC बोर्ड में भारतीय प्रतिनिधि थे। उन्होंने कहा कि ट्रॉफी तुरंत भारत को सौंप दी जानी चाहिए। पता चला है कि यह चर्चा अनौपचारिक थी। असल में, इस मामले पर तब बात हुई जब बोर्ड के सदस्य अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।

पैनल का हो सकता है गठन

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में हुई आईसीसी बोर्ड मीटिंग में सभी क्रिकेट बोर्ड प्रमुखों के बीच चर्चा के दौरान यह मुद्दा उठा। बैठक के दौरान माहौल सौहार्दपूर्ण रहा और किसी तरह की तीखी बहस नहीं हुई। बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर ICC एक विशेष पैनल का गठन भी कर सकता है, जो इस विवाद को सुलझाने का प्रयास करेगा। हालांकि, अभी तक पैनल बनने की कोई पुष्टि नहीं हुई थी। BCCI का रुख यह रहा है कि ट्रॉफी जल्द ही भारत को सौंप दी जानी चाहिए। यह सब जानते हैं कि ट्रॉफी दुबई में ACC के ऑफिस में बंद है और नकवी के आदेश हैं कि उनकी इजाजत के बिना इसे कहीं और नहीं ले जाया जाएगा।

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर घमासान जारी

गौरतलब है कि भारत को एशिया कप की ट्रॉफी अब तक नहीं मिली है, जबकि टीम इंडिया ने एक महीने से अधिक समय पहले फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया ने एसीसी और पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। 

इससे पहले बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमने एसीसी को इस मामले पर पत्र भेजा था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। इसलिए हम यह मुद्दा ICC की बैठक में उठाएंगे। भारत ने यह ट्रॉफी ईमानदारी से जीती है, इसलिए यह हमारे पास जरूर आएगी। बस समय तय होना बाकी है। सैकिया ने आगे कहा कि अगर हमें ट्रॉफी उसी दिन लेनी होती, तो हम फाइनल के दिन ही ले लेते। हमारा रुख साफ है। हम ट्रॉफी पाकिस्तान के गृह मंत्री और एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से नहीं लेंगे। ट्रॉफी भारत आएगी, लेकिन उनके हाथों से नहीं। ICC की पहल से अब उम्मीद है कि यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा और भारत को उसकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: गाबा में कितने बजे से खेला जाएगा आखिरी मुकाबला? फ्री में कैसे देख पाएंगे LIVE मैच

IND vs PAK: पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, भारतीय टीम से 16 नवंबर को होगी भिड़ंत

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *