The Family Man 3 Trailer: जयदीप अहलावत बदलेंगे पूरा खेल, बेटे के सामने श्रीकांत तिवारी खोलेगा जिंदगी का सबसे बड़ा राज


Manoj Bajpayee- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM THE FAMILY MAN
मनोज बाजपेयी।

मनोज बाजपेयी की पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस नए सीजन में बाजपेयी अपने किरदार श्रीकांत तिवारी के रूप में दिखाई देंगे और कहानी में ट्विस्ट, इमोशन, थ्रिल और एक्शन का तड़का पहले से भी ज्यादा है। इस बार श्रीकांत तिवारी खुद को शक और संदेह के घेरे में पाते हैं, जहां उनके कर्तव्य और व्यक्तिगत जीवन की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं। नए सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं, जो कहानी में नया रोमांच और ड्रामा जोड़ते हैं।

ट्रेलर की झलक

राज और डीके द्वारा निर्मित यह अमेजन प्राइम वीडियो सीरीज एक खुफिया अधिकारी के दोहरे जीवन को दर्शाती है। यूट्यूब पर सीरीज की लॉगलाइन के अनुसार, ‘श्रीकांत तिवारी एक साधारण मध्यवर्गीय व्यक्ति हैं, जो मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के थ्रेट असेसमेंट एंड सर्विलांस सेल (TASC) में गुप्त रूप से काम करते हैं। अपने हाई-स्टेक जॉब और परिवार की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करते हुए, उन्हें लगातार खतरों और नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ता है।’

यहां देखें ट्रेलर

किस दिशा में आगे बढ़ेगी कहानी

ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीकांत एक कुशल पति और पिता होने की कोशिश करते हुए आतंकवादियों के खिलाफ खतरनाक अभियानों को अंजाम देते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उन्हें अपने परिवार को अपने गुप्त पेशे के खतरों से बचाना और अपनी वफादारी की परीक्षा भी देनी पड़ती है। सामने आए ट्रेलर में ये भी पता चल गया है कि श्रीकांत अपने बेटे के सामने बड़ा राज खोलेगा।

कलाकारों की फुल टीम

‘द फैमिली मैन 3’ में मनोज बाजपेयी के साथ जयदीप अहलावत, निमरत कौर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, हरमन सिंघा, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, संदीप किशन, दर्शन कुमार, सीमा बिस्वास, गुल पनाग, दलीप ताहिल, विपिन शर्मा, जुगल हंसराज और आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस शानदार कास्टिंग से यह सीजन पहले से और भी रोमांचक और आकर्षक होने की उम्मीद जगाता है। ‘द फैमिली मैन 3’ 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: मंच पर रोने लगा ईशा अंबानी का बेटा, फिर झट से पास आईं मामी राधिका मर्चेंट, इस अंदाज से चुटकियों में लौटाई हंसी

जिस सुपरस्टार को सुलक्षणा पंडित ने जिंदगी भर किया प्यार, तनहाई में काटे दिन, उसकी मौत की तारीख पर ही त्यागी दुनिया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *