‘उसके लिए गोली भी खा लूंगी…’ रश्मिका मंदाना का इजहार ए इश्क, खुलकर बोलीं- विजय देवरकोंडा से शादी करूंगी


rashmika mandanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RASHMIKA_MANDANNA
विजय देवरकोंडा, रश्मिका मंदाना।

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साउथ इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी हैं। लंबे समय से दोनों की नजदीकियों के चर्चे हैं, लेकिन अब तक दोनों ने खुलकर इस पर बात नहीं की है। पिछले महीने इनकी इंगेजमेंट के भी चर्चे रहे और अब कहा जा रहाहै कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका और विजय फरवरी 2026 में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, हालांकि इस पर भी दोनों ने अब तक चुप्पी साध रखी है। इस बीच अपनी फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन के दौरान ‘ऑनेस्ट टाउनहॉल’ में रश्मिका ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद अब लोगों को यकीन हो चला है विजय देवरकोंडा से उनकी शादी तो तय है.।

विजय देवरकोंडा से शादी करूंगी- रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान न सिर्फ ‘परफेक्ट पार्टनर’ की क्वालिटीज बताईं बल्कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह अपने लाइफ पार्टनर के लिए गोली खाने के लिए भी तैयार हैं। यही नहीं, रश्मिका ने यहां खुलकर ये बात भी कह दी कि वह विजय देवरकोंडा से शादी करेंगी।

रश्मिका ने बताई लाइफ पार्टनर की क्वालिटीज

दरअसल, इवेंट के दौरान रश्मिका से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में क्या खासियत ढूंढती हैं? तो अभिनेत्री ने जवाब में कहा- ‘मुझे अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो चीजों को गहराई से समझता हो। जो जिंदगी को अपने नजरिए से देखे और हर परिस्थिति को समझने की कोशिश करे। ऐसा कोई जो ईमानदार हो और हर मुश्किल समय में मेरे साथ खड़ा रहे। अगर कल ऐसा समय आता है जब मेरे खिलाफ कोई जंग छिड़ जाए, तो वो मेरे साथ लड़े, मेरे लिए लड़े। उसके लिए मैं भी लड़ूंगी, गोली भी खा लूंगी, प्यार को लेकर मेरा यही पैमाना है।’

किल, मैरी के जवाब में विजय देवरकोंडा का नाम

रश्मिका से इसके बाद पूछा गया कि उन्होंने जिन भी एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें से वह किसे किल करना चाहेंगी और किसके साथ शादी करेंगी। रश्मिका ने किल, मैरी और डेट वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा- ‘मैं नारुतो को (एनिमे कैरेक्टर) को डेट करूंगी और शादी विजय देवरकोंडा से करूंगी।’ जैसे ही रश्मिका ने ये कहा, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और एक्ट्रेस भी अपनी मुस्कान नहीं छुपा पाईं।

फरवरी 2026 में शादी के चर्चे

पिछले महीने रश्मिका और विजय देवरकोंडा की इंगेजमेंट की खबरें आई थीं और अब दोनों की शादी के चर्चे शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मिका और विजय फरवरी 2026 में शादी कर सकते हैं। बता दें, रश्मिका और विजय 2018 से ही अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चा में हैं। 2018 की हिट फिल्म ‘गीता गोविंदम’ में रश्मिका और विजय देवरकोंडा ने साथ काम किया था और तभी से दोनों की डेटिंग की अफवाहें चल रही हैं। अक्टूबर में विजय की टीम ने हिंदुस्तान टाइम्स को उनके एंगेजमेंट की पुष्टि की थी। हालांकि, अब तक दोनों ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है।

ये भी पढ़ेंः ‘गरम मसाला’ में अक्षय कुमार ने जॉन अब्राहम के सीन पर चलवाई थी कैंची? सालों बाद प्रियदर्शन ने बताया सच

योगा टीचर पर पड़ी डायरेक्टर की नजर, झटके में बना दिया स्टार, बनी हजार करोड़ी देने वाली पहली हीरोइन, पहचाना?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *