विदेशी छोरी के साथ दिखाया था मिल्खा सिंह का अफेयर, फरहान अख्तर ने बताया कैसा था उनकी पत्नी का रिएक्शन


Farhan Akhtar- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE- INDIA TV
फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना किया। साथ ही यहां मिल्खा सिंह को लेकर भी दिलचस्प बातें बताईं। मिल्खा सिंह पर फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर ने उनके साथ बिताए कुछ खास पलों को भी याद किया है। साथ ही ये भी बताया कि जब उन्होंने फिल्म में विदेशी लड़की के साथ मिल्खा सिंह का अफेयर दिखाया था तो उनकी पत्नी का रिएक्शन कैसा रहा था। 

भाग मिल्खा भाग फिल्म के सुनाए किस्से

फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ करते समय ‘द फ्लाइंग सिख’  मिल्खा सिंह के बारे में दिलचस्प बातें बताईं। उन्होंने कहा, ’17 साल के स्प्रिंटर का रोल करना एक चैलेंजिंग काम था। मैंने इस रोल के लिए मुंबई के प्रियदर्शिनी पार्क में 400 मीटर के ट्रैक पर 8 महीने प्रैक्टिस की। उस ट्रैक पर पुलिस, वेस्टर्न रेलवे, नेवी के एथलीट प्रैक्टिस करते थे। एक दिन मिल्खा सिंह आए। उन्होंने लगभग दो घंटे तक हर एथलीट से बात की। यह बहुत शानदार अनुभव था। मुझे धीरे-धीरे समझ आया कि मुझे कैसे यह रोल निभाना है। जब वह मुझसे मिले तो उन्होंने कहा, चलो ट्रैक पर जॉगिंग करते हैं, साथ में बात भी करेंगे। 70  साल से ज़्यादा उम्र के आदमी में भी 17 साल के एथलीट जैसा जोश था। तब मैंने सोचा कि मैं तीस साल की उम्र में यह रोल क्यों नहीं कर सकता।’ फरहान ने कहा, ‘जब हम चंडीगढ़ गए, तो मिल्खा सिंह ने मुझे वो जूते गिफ्ट किए जो उन्होंने रोम ओलंपिक्स में पहने थे।’ 

रोमांटिक सीन को लेकर क्या बोले फरहान?

उन्होंने कहा, ‘एक दिलचस्प घटना हुई। फिल्म में एक ऑस्ट्रेलियन लड़की के साथ एक रोमांटिक सीन था। हमने मिल्खा जी से पूछा कि क्या उन्हें इस रोमांटिक सीन पर कोई आपत्ति है। मिल्खा जी शरमा गए। उनका चेहरा लाल हो गया, लेकिन आंटी जी (उनकी पत्नी) ने कहा, ‘नहीं नहीं, आप दिखाइए, इनके तो इतने सारे अफेयर्स थे, हमारे मिलने से पहले। ये अपने जवानी के दिनों में दिलों की धड़कन थे।’ जब मिल्खा सिंह कोविड की वजह से चंडीगढ़ के एक हॉस्पिटल में थे, उन दिनों के बारे में पूछे जाने पर फरहान इमोशनल हो गए। उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा, ‘उनकी बेटी ने मुझे मुंबई फोन किया और कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनके पिता आखिरी स्टेज पर हैं। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि वह फोन अपने पापा को दें। मैंने मिल्खा जी से आखिरी बार फोन पर बात की।’ पूरा इंटरव्यू देखने के लिए इंडिया टीवी पर देख सकते हैं और बाद में इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी पूरी बातचीत उपलब्ध रहेगी। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *