21 साल में कितना बदल गया लद्दाख, फरहान अख्तर ने बताया आंखों देखा हाल, लक्ष्य से लेकर 120 बहादुर की कर चुके शूटिंग


Farhan Akhtar- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
फरहान अख्तर

Aap Ki Adalat: बॉलीवुड के मल्टी-टैलेंटेड एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और राइटर फरहान अख्तर ने ‘दिल चाहता है’ से डायरेक्टर बनकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी फिल्मों से साबित किया कि वे हर तरह की कहानी को पर्दे पर पेश कर सकते हैं। अब फरहान अख्तर ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के बेबाक सवालों का जवाब देते नजर आए। उन्होंने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ से लेकर ‘लक्ष्य’ की शूटिंग लोकेशन लद्दाख के बदलाव के बारे में खुलकर बात की। साथ ही फरहान अख्तर ने यह भी साझा किया कि 21 साल में लद्दाख कितना बदल गया है।

21 साल में कितना बदल गया लद्दाख 

‘आप की अदालत’ के कटघरे में बैठे फरहान अख्तर ने अपने करियर के हर उतार-चढ़ाव, पर्सनल लाइफ की बातों और विवादों पर बिना हिचके जवाब दिए। 2004 में ‘लक्ष्य’ और अब ‘120 बहादुर’ बनाने के बाद से लद्दाख में आए बदलाव के बारे में पूछे जाने पर फरहान अख्तर ने जवाब दिया, ‘इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड कनेक्टिविटी में बहुत बदलाव आया है। ‘लक्ष्य’ की शूटिंग के दौरान सेलफोन नहीं थे और हमें एक ही PCO के बाहर लाइन में लगना पड़ता था। सिर्फ बच्चन साहब के पास सैटेलाइट फोन था, लेकिन एक चीज नहीं बदली है । लद्दाख के लोगों की मेहमाननवाजी यानी मेहमानों का आदर-सत्कार या स्वागत करना और प्यार।’

फरहान अख्तर ने ‘120 बहादुर’ क्यों रखा फिल्म का नाम

फरहान अख्तर कभी भी अपने करियर के अहम पड़ाव और किस्सों पर भी खुलकर बात करने से नहीं डरते हैं। साथ ही उन आरोपों का भी सामना किया, जिसमें कहा गया कि फरहान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ में अहीर कम्यूनिटी के योगदान को अनदेखा किया है। फरहान अख्तर ने आप की अदालत में बताया कि ये आरोप सच नहीं हैं और इसका सबूत फिल्म के नाम में ही छिपा है। कमाल की बात तो यह है कि ‘रॉक ऑन’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों से दिल जीतने वाले फरहान अब ‘120 बहादुर’ जैसी मोस्ट अवेटेड फिल्म के जरिए अपना देश प्रेम दिखाने वाले हैं।

ये भी पढे़ं-

 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *