LIVE: ‘आप की अदालत’ में फरहान अख्तर, रजत शर्मा के सवालों का बेबाकी से दे रहे जवाब


Aap Ki Adalat : देश के चर्चित और लोकप्रिय शो आप की अदालत में इस बार रजत शर्मा के मेहमान हैं फिल्म अभिनेता, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर फरहान अख्तर। वे आप की अदालत के कटघरे में बैठकर इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का सामना कर रहे हैं। फरहान ने इस शो में नई फिल्म ‘120 बहादुर’ को लेकर चल रहे विवाद के बारे में खुलकर बात की। यह फिल्म 1962 की भारत चीन की सबसे चर्चित लड़ाई पर बनी है, जहां पराक्रमी मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में 120 बहादुर फौजियों ने अपनी जान पर खेलकर चीन के 3000 सैनिकों को शिकस्त दी थी। फरहान अख्तर से रजत शर्मा ने पूछा कि जिस भारत चीन युद्ध में हमारी हार हुई, उस पर फिल्म क्यों बनाई? इसका भी उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

नई फिल्म को लेकर क्या बताया?

इस फिल्म को लेकर अहीर समाज ने शिकायत की थी कि सारा फोकस मेजर शैतान सिंह भाटी पर है और 120 बहादुर फौजियों की शौर्य गाथा को नजरअंदाज किया गया है। आपकी अदालत में फरहान अख्तर ने इसका भी जवाब दिया। आप की अदालत के इस शो में फरहान अख्तर ने बताया कि मिल्खा सिंह की लाइफ ने उन्हें कितना inspire किया। उन्होंने बताया कि जब फिल्म लक्ष्य में उन्होंने अमिताभ बच्चन को डायरेक्ट किया तो क्या सीखने को मिला? फरहान अख्तर ने आमिर खान और श्रीदेवी जैसे कलाकारों की ग्रेटनेस के बारे में भी बहुत सी बातें बताईं?

जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि ‘आपके पास जावेद अख्तर साहब हैं, फिर भी आप उनकी मदद क्यों नहीं लेते? आप कहते हैं उनके लिरिक्स आपको पसंद नहीं आते, लेकिन दिल चाहता है में गाने खुद गाए?’ तो फरहान ने मुस्कुराते हुए कहा कि वे अपने पिता का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन क्रिएटिवली वह अलग रास्ता चुनते हैं। 

‘आप की अदालत’ के नाम दर्ज हैं कई बड़े कीर्तिमान

बता दें कि ‘आप की अदालत’ में अब तक 200 से ज्यादा दिग्गज हस्तियां कटघरे में आ चुकी हैं और रजत शर्मा के तीखे सवालों का सामना कर चुके हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ‘आप की अदालत’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके वीडियोज 180 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं। 1100 से ज्यादा एपिसोड्स के साथ ये यूट्यूब पर दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले न्यूज शो शामिल है। ‘आप की अदालत’ ही एकमात्र मंच रहा है जहां आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ नजर आए हैं।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *