अनुपमा परमेश्वरन ने 20 साल की लड़की के खिलाफ दर्ज की शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला


Anupama Parameswaran- India TV Hindi
Image Source : INST/@ANUPAMAPARAMESWARAN96
अनुपमा परमेश्वरन

साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन ने हाल ही में बताया कि उन्होंने केरल में साइबर क्राइम पुलिस में तमिलनाडु की एक 20 साल की लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लड़की ने इंस्टाग्राम पर उनके और उनके परिवार के बारे में गलत अपडेट शेयर की है। अपने ऑफिशियल बयान में उन्होंने बताया कि पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने कई फेक अकाउंट बनाए थे, जिनका मकसद सिर्फ नफरत फैलाना और उनके सभी कंटेंट पर गलत कमेंट करना था।

अनुपमा परमेश्वरन की तस्वीरों का हुआ गलत इस्तेमाल

एक डिटेल्ड बयान में अनुपमा ने बताया, ‘कुछ दिन पहले मुझे पता चला कि एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मेरे, मेरे परिवार के बारे में बहुत गलत और गलत कंटेंट शेयर कर रहा था और मेरे दोस्तों और को-एक्टर्स को भी टैग कर रहा था। पोस्ट में मॉर्फ्ड तस्वीरें और बेबुनियाद आरोप शामिल थे। ऑनलाइन इस तरह की टारगेटेड हैरेसमेंट देखना बहुत दुखद था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस बारे में पता चलने पर मैंने तुरंत शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम पुलिस ने जवाब भी दे दिया और उनकी मदद से जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान कर ली गई।’

साइबर हैरेसमेंट का शिकार हुई अनुपमा परमेश्वरन

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया कि अपराधी की कम उम्र को देखते हुए, उन्होंने उसकी पहचान नहीं बताई है और कहा कि वह लड़की के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं। अनुपमा ने ऑनलाइन अकाउंटेबिलिटी के महत्व के बारे में भी खुलकर बात की और साइबर हैरेसमेंट के खिलाफ चेतावनी दी। उनके बयान में आगे लिखा था, ‘स्मार्टफोन होने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का एक्सेस होने से किसी को भी दूसरों को परेशान करने, बदनाम करने या नफरत फैलाने का अधिकार नहीं मिल जाता। ऑनलाइन हर एक्शन एक निशान छोड़ता है और अकाउंटेबिलिटी उसके बाद होगी। हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उस व्यक्ति को अपने कामों के नतीजे भुगतने होंगे।’

10 साल से साउथ सिनेमा में राज कर रहीं एक्ट्रेस

मामले की गंभीरता बताते हुए, एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘एक एक्टर या पब्लिक फिगर होने से बेसिक अधिकार नहीं छिनते। साइबरबुलिंग एक सजा वाला अपराध है और जवाबदेही असली है।’ बता दें कि अनुपमा ने 2015 में मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ से एक्टिंग डेब्यू किया। पिछले 10 सालों में वह कोडी, आ आ, तेज आई लव यू, वुन्नाधि ओकाटे जिंदगी, सथामनम भवति, ड्रैगन, ईगल, बटरफ्लाई जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढे़ं-

ओटीटी पर कब्जा जमाने आ रहे मिश्रा जी और त्यागी जी, घर बैठे देखें अक्षय-अरशद की बहसबाजी, जानें रिलीज डेट

मिल्खा सिंह से आखिरी पल में फरहान अख्तर ने क्या कहा था? ‘फ्लाइंग सिख’ को याद कर हुए भावुक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *