
गोपालगंज
गोपालगंज: जहां एक ओर बिहार में दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के साथ अब वोटिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है वहीं आज शाम गोपालगंज में भीड़ अचानक से भड़क उठी और पुलिस के वाहन को जला दिया। यह घटना एक सड़क हादसे के बाद हुई।
अफवाह के बाद भड़की भीड़
गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शाम करीब 6:30-7:00 बजे तीन लड़के बाइक पर जा रहे थे। एक पुलिस वाहन भी वहाँ से गुजर रहा था। सामने से एक स्कॉर्पियो तेज़ी से आ रही थी। स्कॉर्पियो से बचने की कोशिश में नगर थाना क्षेत्र के जादोपुर चौक के पास बाइक सवारों का एक्सीडेंट हो गया। वे घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
एसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद, घटनास्थल पर किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस की गाड़ी से तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे घटनास्थल पर मौजूद भीड़ भड़क गई।
आंसू गैस के गोले छोड़े, कुछ लोगों को हिरासत में लिया
एसपी अवदेश दीक्षित ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पुलिस वाहन में आग लगा दी। पुलिस की गाड़ी धू-धू कर जल उठी। वहीं एसपी का कहना है कि इस उपद्रव के लिए ज़िम्मेदार लोगों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किस वाहन से दुर्घटना हुई। जांच से पता चलेगा कि दुर्घटना कैसे हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हमने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर स्थिति सामान्य है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
