
जाह्नवी कपूर, तारा सुतारिया ने साथ-साथ किया डांस
तारा सुतारिया ने जब से वीर पहाड़िया के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है, फैंस ये जानने को बेताब हैं कि जाह्नवी कपूर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। जाह्नवी कपूर, वीर पहाड़िया के बड़े भाई शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और ये बात भी किसी के लिए नई नहीं है। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर अब खुलकर बात करती हैं और अपना प्यार जताने में कभी पीछे नहीं हटतीं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर तारा, वीर के साथ और जाह्नवी, शिखर पहाड़िया के साथ फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब पहाड़िया ब्रदर्स की गर्लफ्रेंड यानी जाह्नवी और तारा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इनके फैंस बेहद खुश हैं।
तारा और जाह्नवी ने साथ किया डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया साथ-साथ ‘झिंगाट’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों को स्माइल करते और स्टेज पर झूमते देखा जा सकता है, जबकि उनके बगल में सिंगर परफॉर्म कर रहे हैं। वीडियो में पहले जाह्नवी की झलक देखने को मिलती है और अगले ही पल तारा सुतारिया भी उनके साथ नजर आती हैं। अब इस वीडियो की हर तरफ काफी चर्चा हो रही है। दोनों अभिनेत्रियों के फैंस भी इस पर खुलकर कमेंट कर रहे हैं।
जाह्नवी-तारा के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन
जाह्नवी कपूर और तारा सुतारिया के इस वायरल मोमेंट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘देवरानी-जेठानी गोल्स।’ एक ने लिखा- ‘दोनों एक-दूसरे की फ्रेंडशिप डिजर्व करती हैं।’ एक और यूजर लिखता है- ‘देवरानी-जेठानी का स्वैग तो देखो, कितनी खुश हैं दोनों साथ में।’ जी हां, सोशल मीडिया यूजर ने जाह्नवी और तारा को साथ देखने के बाद दोनों हसिनाओं को जेठानी और देवरानी का टैग दे दिया है, क्योंकि दोनों हसीनाएं पहाड़िया ब्रदर्स को डेट कर रही हैं।
तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का इजहार ए इश्क
तारा सुतारिया ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, इन्हीं तस्वीरों में से एक में उन्हें वीर पहाड़िया के साथ पोज करते देखा गया था। इसी के साथ दोनों ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया और अपने रिलेशनशिप को भी ऑफिशियल कर दिया। वीर पहाड़िया से पहले तारा सुतारिया, करीना-करिश्मा के कजिन आदर जैन को डेट कर रही थीं। दोनों करीब 4 साल रिलेशनशिप में थे और 2023 में अलग हो गए। वहीं वीर पहाड़िया का नाम पिछले दिनों एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ चुका है और इससे पहले ऐसी भी चर्चा थी कि वह सारा अली खान को डेट कर चुके हैं।
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया का रिश्ता
जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया का रिश्ता भी किसी से छिपा नहीं है। दोस्ती से शुरू होने वाला ये रिश्ता अब प्यार में बदल चुका है। एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इस बात का खुलासा किया था कि वह शिखर को डेट कर रही हैं। इससे पहले जाह्नवी का नाम ईशान खट्टर से भी जुड़ चुका है, जिनके साथ उन्होंने ‘धड़क’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ेंः यामी-इमरान के ‘हक’ के आगे सोनाक्षी की ‘जटाधारा’ ने टेके घुटने, कैसा रहा रश्मिका की ‘द गर्लफ्रेंड’ का हाल?
‘प्लेन क्रैश होने वाला था…’ मौत के मुंह से बाहर आई एक्ट्रेस, साथ थी ये टॉप हीरोइन, बताई पूरी कहानी
