
भीलवाड़ा जेल में आत्महत्या
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में जिला कारागृह में ऑन ड्यूटी कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह वॉच टावर पर तैनात था। मृतक ने शनिवार-रविवार मध्य रात्रि को कारागृह में बने वॉच टावर पर खुद की बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह, एएसपी पारस जैन ओर जेल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक कांस्टेबल के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है।
भीलवाड़ा जिला कारागृर की सुरक्षा में तैनात आरएसी बटालियन के कांस्टेबल रामकिशोर शनिवार देर शाम से ही जेल करागृह में बने वांच टावर पर ड्यूटी पर तैनात था, जहां शनिवार- रविवार मध्य रात्रि को कांस्टेबल रामकिशोर ने खुद को गोली मार दी। इस दौरान जिला कारागृह में मौजूद अन्य स्टाफ को पता चलते ही उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह और जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कांस्टेबल को जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी गई। वहीं, जेल प्रशासन ने मृतक कांस्टेबल के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
साथी जवान के पहुंचे पर हुआ खुलासा
भीलवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह नरूका ने कहा कि जिला करागृह की सुरक्षा में तैनात आरएएसी के जवान रामकिशोर ने वॉच टावर पर तैनात के दौरान शनिवार देर रात अपनी सर्विस राईफल से आत्महत्या कर ली। जब साथी जवान वॉच टावर पर ड्यूटी पर पहुंचा तब घटना की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या लग रही है फिर भी पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
(भीलवाड़ा से सोमदत्त की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
‘राहुल गांधी के पास सबूत हैं तो चुनाव आयोग में करें शिकायत, झूठ फैलाना करें बंद’- राजनाथ सिंह
शराबी ने चाचा को पीटा, दादा ने डांटा तो कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या, अब पुलिस की गिरफ्त में
