IND-A vs SA-A: साउथ अफ्रीका ने भारत से जीता दूसरा टेस्ट, अर्धशतक लगाकर 5 बल्लेबाज बने हीरो


india-a vs south africa-a team- India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय-ए टीम

साउथ अफ्रीका ने दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में भारतीय-ए टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और टीम का बेड़ागर्क कर दिया। बाद में अफ्रीकी टीम ने बहुत ही आसानी से 417 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम के लिए पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं और जीत में अहम रोल प्ले किया है।

साउथ अफ्रीका-ए के लिए पांच बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम के लिए जोर्डन हरमन और लेसेगो सेनोक्वाने की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी करके जीत की नींव रख दी थी। जोर्डन सिर्फ 9 रनों से अपने शतक से चूक गए और उन्होंने पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। फिर लेसेगो और जुबेर हमजा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल ली। इन दोनों प्लेयर्स ने 77-77 रनों की पारी खेली। बाद में साउथ अफ्रीकी सीनियर टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 59 रन बनाए। कॉनर एस्टरहुइजन 53 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा। इन पांच बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत साउथ अफ्रीकी-ए टीम टारगेट चेज करने में सफल रही।

ध्रुव जरेल ने दोनों पारियों में लगाए थे शतक

पहली पारी में भारतीय-ए टीम ने 255 रन बनाए थे। तब टीम के लिए ध्रुव जुरेल ने 132 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। फिर साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में मार्क्स एकरमैन ने 134 रनों की पारी खेली थी। उनकी वजह से ही अफ्रीकी टीम 221 रनों तक पहुंचने में सफल रही और पहली पारी के आधार पर भारत को 34 रनों की बढ़त मिल गई।

बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी मिली हार

फिर दूसरी पारी में भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने फिर शतक लगाया और 127 रन बनाए। उनके अलावा हर्ष दुबे (84 रन) और ऋषभ पंत (65 रन) ने अर्धशतक जड़े। बाद में भारत ने 382 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। साउथ अफ्रीका-ए के सामने जीतने के लिए 417 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था। ऐसे में लग रहा था कि भारतीय-ए टीम बहुत ही आसानी से मैच जीत सकती है, लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

यह भी पढ़ें:

लगातार 8 गेंदों में जड़े 8 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड; जड़ी सबसे तेज फिफ्टी

रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर की पारी गई बेकार, पहले T20I में न्यूजीलैंड को मिली रोमांचक जीत

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *