अमिताभ बच्चन की हीरोइन, 30 साल सहती रही पति के जुल्म, दर्द बयां करते-करते कहा था- ‘पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगी’


rati agnihotri- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@RATIAGNIHOTRI10
रति अग्निहोत्री।

अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकीं रति अग्निहोत्री ने अपने करियर के पीक पर शादी कर ली और सबको चौंका दिया। ये वो समय था, जब वह बैक टू बैक हिट दे रही थीं। उन्होंने ‘कुली’ और ‘एक दूजे के लिए’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और सिंपल मैरिड लाइफ जीने की ख्वाहिश में शादी कर ली। लेकिन, जरूरी तो नहीं कि जैसा सोचा हो, वैसा ही हो। रति के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। शादी का फैसला उनके लिए तब एक डरावनी हकीकत में बदल गया, जब वह घरेलू हिंसा का शिकार होने लगीं। रति ने खुद इस बारे में खुलासा किया था, जिसने सबको चौंका दिया था।

रति ने खुद खोला था 30 साल पुराना राज

रति अग्निहोत्री ने 1985 में मशहूर आर्किटेक अनिल विरवानी से शादी की थी। लेकिन, शादी के 30 साल बाद 2015 में उन्होंने अपने और अनिल के तलाक का ऐलान कर दिया और उनका ये फैसला उनके फैंस के लिए काफी शॉकिंग था। रति अग्निहोत्री खुद कई बार अपने फैसले के पीछे की वजह पर बात कर चुकी हैं। रति ने 2015 में अनिल के खिलाफ पुलिस की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपों में रति ने अनिल पर मारपीट तक की बात कही थी और देखते ही देखते हर तरफ इस केस की चर्चा होने लगी।

पति के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत

रति अग्निहोत्री ने अनिल विरवानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने कहा था- ‘मैं लंबे समय से पति के जुल्म सहती आ रही हूं, लेकिन अब सारी हदें पार हो चुकी हैं। इसलिए अब मैं अपने रिश्ते को खत्म करना चाहती हूं।’ रति ने कहा था कि वह अपने बेटे के लिए इतने सालों तक चुप रहीं, क्योंकि वह तनुज को इन सब से दूर रखना चाहती थीं। रति ने बताया था कि उनके पति को एक दिन इतना गुस्सा आया कि वह दरवाजे के पीछे दुबक गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मैंने सोचा कि 54 साल की हूं और दिन पर दिन बूढ़ी होती जाऊंगी। लगता है एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगी।’ बता दें, एक्ट्रेस ने 14 मार्च को पुलिस स्टेशन में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी।

13 साल फिल्मों से रहीं दूर

रति ने अनिल से शादी के बाद कुछ साल तक तो काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में भी सफल रहीं, लेकिन फिर 1988 में वह कुछ सालों के लिए अभिनय से दूर चली गईं और करीब 13 साल बाद फिर फिल्मों में वापसी की। पति से अलग होने के बाद रति लोनावला स्थित अपने बंगले में शिफ्ट हो गईं और यहीं नई शुरुआत की। जब उनके बेटे तनुज को इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बिना किसी सवाल के अपनी मां का साथ दिया और उन्हीं के साथ शिफ्ट हो गए। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रति अब पोलैंड में रह रही हैं जहां वह अपना एक रेस्टोरेंट चलाती हैं। वहीं, बेटा तनुज भारत में रहते हुए एक्टिंग में करियर बनाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ेंः वही आंखें, वही मुस्कान… माधुरी दीक्षित की हूबहू कॉपी लगती है ये एक्ट्रेस, बिजनेसमैन से शादी करके हो गई थी छूमंतर


तिब्बत से आई लड़की, स्कूल में दाखिले के लिए बदला धर्म, राज कपूर-दिलीप कुमार की बनी हीरोइन, पति भी था स्टार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *