
हरीश कुमार और करिश्मा कपूर।
सिनेमा जगत में कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपने दौर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, लेकिन वक्त बीतने के साथ वे लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गए। 90 के दशक में भी एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने अपने आकर्षक लुक और चॉकलेटी ब्वॉय इमेज से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। यह वही कलाकार हैं जिन्होंने गोविंदा के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपने करियर की शुरुआत में ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थ,। लेकिन एक हादसे ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी। हम बात कर रहे हैं हरीश कुमार की, वही एक्टर जो करिश्मा कपूर के साथ फिल्म ‘प्रेम कैदी’ में नजर आए थे।
सुपरहिट डेब्यू के बाद पलटी किस्मत
हरीश कुमार का बॉलीवुड डेब्यू ‘प्रेम कैदी’ से हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। उस दौर में उनकी लोकप्रियता इतनी थी कि उन्हें 90s के चॉकलेटी हीरो के रूप में पहचाना जाने लगा। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया और सलमान खान, शाहरुख खान जैसे स्टार्स को टक्कर देने वाले कलाकार माने गए। हरीश कुमार ने 2021 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक्टिंग छोड़ने का फैसला मजबूरी में लेना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘कोई भी अपने करियर के पीक पर पहुंचकर इसे छोड़ना नहीं चाहता, लेकिन कुछ बातें हमारे हाथ में नहीं होतीं। एक हादसे में मेरी रीढ़ की हड्डी को चोट लगी और मुझे स्लिप डिस्क की समस्या हो गई।’
यहां देखें पोस्ट
अब कहां हैं हरीश कुमार
उन्होंने इस कड़ी में आगे कहा, ‘मैं बिस्तर से उठकर बाथरूम तक नहीं जा पाता था। डॉक्टर ने मुझे लंबे समय तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी।’ इस गंभीर चोट ने उनके एक्टिंग करियर को वहीं रोक दिया। धीरे धीरे हरीश फिल्मी दुनिया से दूर हो गए। लाइमलाइट से दूर हरीश आज भी मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने साल 1995 में संगीता चुघ से शादी की थी और आज वे अपनी पत्नी और दो बेटों सागर राव और शिवम के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। भले ही उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली हो, लेकिन हरीश पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री से अलग नहीं हुए। वे अब लेखक और प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय हैं और पर्दे के पीछे अपना योगदान दे रहे हैं।
हरीश कुमार की लोकप्रिय फिल्में
हरीश ने छोटे मगर सफल करियर में कई फिल्मों में अभिनय किया। ‘प्रेम कैदी’, ‘तिरंगा’, ‘कुली नंबर 1’, ‘आंटी नंबर 1’, ‘न्यायदाता’, ‘बुलंदी’ जैसी फिल्मों में काम करके उन्होंने पहचान बनाई। हरीश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और बॉलीवुड में आने से पहले कई साउथ फिल्मों में भी नजर आए थे। उनकी कहानी इस बात की मिसाल है कि शोहरत और सफलता के बावजूद जिंदगी कभी भी करवट ले सकती है, लेकिन सच्चे कलाकार की पहचान यही होती है कि वह हर परिस्थिति में अपनी रचनात्मकता को जिंदा रखे।
ये भी पढ़ें: सुपरस्टार के बेटे ने चुटकियों में क्रैक की UPSC परीक्षा, बने IAS, बिना कोचिंग हासिल की तगड़ी रैंक
