
शाहीन अफरीदी
Pakistan vs Sri Lanka 1st ODI: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा। पाकिस्तानी टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथों में है। वहीं श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरित असलंका हैं।
नंबर-3 पर उतर सकते हैं बाबर आजम
पाकिस्तानी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी सैम अयूब और फखर जमां को मिल सकती है। अयूब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने दूसरे और तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था और सीरीज जिताने में अहम रोल प्ले किया था। तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज बाबर आजम उतर सकते हैं।
मोहम्मद रिजवान कर सकते हैं ओपनिंग
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। पांचवें नंबर पर सलमान अली आगा को उतारा जा सकता है। उनके पास वह काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकें। छठे नंबर पर हुसैन तलत को मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी शाहीन अफरीदी निभाते हुए नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए टीम में हारिस रऊफ और फहीम अशरफ को भी मौका मिल सकता है। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अबरार अहमद को सौंपी जा सकती है। मोहम्मद नवाज को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वह विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी में माहिर हैं।
दोनों टीमों के बीच ऐसा है रिकॉर्ड
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 157 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 93 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और 59 में श्रीलंकाई टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। 4 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन:
शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमां, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, तलत हुसैन, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज और अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें:
अर्शदीप सिंह ने ऑस्ट्रेलिया से वापस आते ही खरीदी मर्सिडीज कार, इतने करोड़ रुपए हो गए खर्च
शुभमन गिल बड़े मुकाम के बिल्कुल करीब, टेस्ट कप्तान बनते ही चमकी किस्मत
