पापा लड़ रहे बिहार में विधायकी का चुनाव, ग्लैमरस बेटी लगा रही एड़ी चोटी का जोर, हसीना के रोड शो में जुटी भारी भीड़


neha sharma ajith sharma- India TV Hindi
Image Source : NEHASHARMAOFFICIAL/INSTAGRAM
नेहा शर्मा और अजीत शर्मा।

बिहार में चुनावी माहौल इस वक्त चरम पर है और 11 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान होता है। इसकी तैयारी भी अब पूरी हो चुकी है। भागलपुर में भी मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इसी बीच अभिनेत्री नेहा शर्मा भी भागलपुर में अपने पिता का प्रचार करती नजर आईं। उन्होंने भारी रोड शो किया, जिसमें हजारों की भीड़ देखने को मिली। वो अपने पिता अजीत शर्मा के लिए प्रचार अभियान में भाग ली और लोगों से वोट की अपील करती भी दिखीं। अब उन्होंने खुद इसकी झलक भी फैंस के साथ साझा की है। नेहा के पिता कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

नेहा ने दिखाई झलक

नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा करते हुए एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘जिस शहर ने मुझे पाला, गढा, प्यार दिया, भागलपुर, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे। हर मुस्कान, हर गर्मजोशी भरा लम्हा, हर खुशी, मैंने इसे गहराई से महसूस किया।’ अपने संदेश में उन्होंने आगे लिखा, ‘भागलपुर की जनता का तहे दिल से शुक्रिया। आप सबका प्यार और समर्थन मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।’

पिता हैं बिहार के नामी नेता

नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय से भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय हैं। नेहा के पिता इससे पहले भी विधायक रहे हैं। नेहा पहले भी कई बार अपने पिता के चुनाव प्रचार में हिस्सा ले चुकी हैं। पिछले साल भी वह बिहार गई थीं जहां उन्होंने रोड शो में भाग लिया और जनता से अपने पिता के समर्थन की अपील की थी। उनके पिता आखिरी बार सांसदी का चुनाव लड़ते नजर आए थे।

यहां देखें पोस्ट

नेहा ने कही थी ये बात

फिल्मीबीट को दिए एक पुराने इंटरव्यू में नेहा ने अपने गृहनगर और वहां के लोगों से मिले स्नेह के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं बेहद आभारी हूं कि मुझे अपने पिता के साथ भागलपुर में खड़े होकर जनता का इतना प्यार महसूस करने का मौका मिला। जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास यही है कि आप वहीं लौटें जहां से आपकी यात्रा शुरू हुई थी।’ उन्होंने आगे कहा था, ‘जो लोग मेरी भावनाओं को नहीं समझ पाएंगे, मैं उन्हें समझा नहीं पाऊंगी। मेरे लिए यह सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि अपने लोगों के बीच लौटने और उनके प्यार को महसूस करने का अवसर है। जिंदगी ने मुझे एक सर्कल पूरा करने का मौका दिया है।’

राजनीति में है नेहा की दिलचस्पी

दिलचस्प बात यह है कि नेहा शर्मा ने यह भी स्वीकार किया था कि उन्हें भविष्य में राजनीति में आने में दिलचस्पी है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह कब औपचारिक रूप से राजनीति में कदम रखेंगी। उन्होंने कहा था कि फिलहाल उनका ध्यान अपने पिता के चुनाव अभियान और फिल्मों पर है, लेकिन वे अपने शहर और लोगों की सेवा करने की इच्छा रखती हैं। फिल्मों की बात करें तो नेहा शर्मा जल्द ही “संजोग” नामक एक पंजाबी फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ लोकप्रिय अभिनेता जस्सी गिल मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों और भावनाओं पर आधारित बताई जा रही है। हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक संजोग साल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़ें: गंभीर बीमारी ने हैंडसम हीरो का कर दिया था ऐसा हाल, आखिरी वीडियो में पहचानना भी हुआ मुश्किल, अब गई जान

44 साल की उम्र में फेमस एक्टर की मौत, लिवर की इस गंभीर बीमारी ने ली जान, सूख गया था शरीर

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *