बिंज वॉच अलर्ट! ‘दिल्ली क्राइम 3’ से ‘जॉली LLB 3’, OTT पर 7 बड़ी रिलीज से होगा मिड-वीक एंटरटेनमेंट


OTT releases this week- India TV Hindi
Image Source : IMDB
जॉली एलएलबी 3 और दिल्ली क्राइम

नवंबर का महीना मनोरंजन के लिहाज से बेहद रोमांचक साबित हो रहा है। इस हफ्ते आपकी स्क्रीन पर क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर कंटेंट की बौछार होने वाली है। दिल्ली क्राइम के बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन से लेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 तक, यहां है इस हफ्ते की पूरी बिंज-वॉच लिस्ट, जिसे आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5 और डिज़्नी+ हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

दिल्ली क्राइम सीजन 3

रिलीज डेट: 13 नवंबर

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

रिची मेहता द्वारा निर्देशित यह एमी अवॉर्ड-विजेता सीरीज़ एक बार फिर लौट रही है। *दिल्ली क्राइम* का पहला सीज़न 2012 के दिल्ली गैंगरेप केस पर आधारित था, जबकि दूसरा सीजन चड्डी बनियान गैंग की कहानी लेकर आया था। अब सीजन 3 में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग अपने दमदार किरदारों में फिर नजर आएंगे। इस बार पुलिस टीम किस नए अपराध का सामना करेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

दशावतार

रिलीज डेट: 14 नवंबर

कहां देखें: ZEE5

मराठी सिनेमा की यह सस्पेंस थ्रिलर सुबोध खानोलकर द्वारा निर्देशित है। फिल्म में दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव, महेश मांजरेकर, सिद्धार्थ मेनन, अभिनय बेर्डे और प्रियदर्शिनी इंदलकर अहम भूमिकाओं में हैं। ‘दशावतार’ की कहानी रहस्य, अपराध और मानवीय भावनाओं का अनोखा संगम पेश करती है।

जॉली एलएलबी 3

रिलीज डेट: 14 नवंबर

कहां देखें: नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार

सुभाष कपूर की सुपरहिट *जॉली एलएलबी* फ्रेंचाइज़ी की तीसरी किस्त एक बार फिर कोर्टरूम में हंसी और तर्क की जंग छेड़ने आ रही है। इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने होंगे, जबकि सौरभ शुक्ला अपने जज के रोल में लौट रहे हैं। अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अपनी पुरानी भूमिकाएं दोहराती नजर आएंगी।

निशांची

रिलीज डेट: 14 नवंबर

कहां देखें: प्राइम वीडियो

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित *निशांची* एक डार्क क्राइम ड्रामा है, जिसमें नए चेहरे ऐश्वर्या ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब और विनीत कुमार सिंह अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म अपराध, लालच और इंसानी जटिलताओं की कहानी कहती है।

तेलुसु कड़ा

रिलीज डेट: 14 नवंबर

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

यह तेलुगु रोमांटिक ड्रामा नीरजा कोना द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म में सिद्दू जोन्नालगड्डा, राशि खन्ना और श्रीनिधि शेट मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह कहानी रिश्तों की गहराइयों और भावनात्मक उलझनों को छूती है।

आंटीउद्यमी

रिलीज डेट: 13 नवंबर

कहां देखें: शेमारूमी

गुजराती भाषा की इस प्रेरक कहानी में सुप्रिया पाठक कपूर एक 65 वर्षीय विधवा की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी मुंबई हाउसिंग सोसाइटी को ध्वस्त होने से बचाने के लिए खुद एक उद्यमी बन जाती है। यह फिल्म साहस, आत्मनिर्भरता और स्त्री सशक्तिकरण की खूबसूरत मिसाल है।

जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ

रिलीज डेट: 14 नवंबर

कहां देखें: डिज़्नी+ हॉटस्टार

गैरेथ एडवर्ड्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: डोमिनियन’ का एक स्वतंत्र सीक्वल है। इसमें डायनासोर की दुनिया में एक बार फिर नई चुनौतियां और रोमांच देखने को मिलेंगे। विशाल विजुअल्स और रोमांचक एक्शन सीक्वेंसेज़ इसे इस हफ्ते की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज में से एक बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘परदेसी परदेसी’ वाली बंजारन के आगे करिश्मा का ग्लैमर पड़ा फीका, कजरारे नैनों वाली हसीना को अब पहचानना भी मुश्किल

पापा लड़ रहे बिहार में विधायकी का चुनाव, ग्लैमरस बेटी लगा रही एड़ी चोटी का जोर, हसीना के रोड शो में जुटी भारी भीड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *