गौरव खन्ना से 1 ही घंटे में छिनी कैप्टेंसी, ये कंटेस्टेंट बनेगा नया कप्तान, असेंबली वोटिंग टास्क में पलटा गेम


Gaurav Khanna- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
गौरव खन्ना।

बिग बॉस 19 का ये हफ्ता कई बड़े ट्विस्ट से भरा रहा। जहां वीकेंड का वार में नीलम गिरि और अभिषेक बजाज पर एविक्शन की बिजली गिरी वहीं होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों के सामने तान्या मित्तल की पोल खोल दी। अब घर में और भी कई ट्विस्ट आने वाले हैं, जो घरवालों को हैरान कर देगा। बिग बॉस 19 में अब कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। घर में कैप्टेंसी टास्क होने वाला है, जिसके बाद गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन बनेंगे, लेकिन एक ट्विस्ट के चलते वह 1 ही घंटे में अपनी कैप्टेंसी खो भी देंगे।

गौरव खन्ना ने कैप्टन बनने के लिए दांव पर लगाया राशन और घरवाले

नए कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना शो के नए कप्तान चुने जाएंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। बिग बॉस, गौरव खन्ना को दो ऑप्शन देते हैं और वह कप्तानी चुनते हैं, जिसके चलते पूरा घर बेघर होने के लिए नॉमनेट हो जाता है और राशन में भी 30 प्रतिशत कटौती हो जाती है। जैसे ही गौरव ऐप रूम से बाहर आते हैं, बिग बॉस गौरव के ही सामने सभी घरवालों को ये बात बता देते हैं। अपने इस कदम से वह सभी घरवालों के निशाने पर आ जाएंगे और घरवाले उन्हें आसानी से इस कैप्टेंसी के साथ आगे नहीं बढ़ने देंगे।

गौरव खन्ना को मिले ये ऑप्शन

गौरव खन्ना को बिग बॉस 2 ऑप्शन देते हैं कि चाहे तो वह खुद कैप्टन बन जाएं और सभी घरवालों को नॉमिनेट होने दें, वो भी हफ्ते के राशन में 30 प्रतिशत कटौती के साथ या फिर शहबाज को इस हफ्ते का कप्तान बनने दें। इस पर गौरव पहला ऑप्शन चुनते हैं और घरवालों का ना सोचकर सिर्फ अपने आपको और अपनी कप्तानी को प्रयॉरिटी देते हैं। उनका ये फैसला सभी घरवालों को उनके खिलाफ कर देगा और अब चर्चा है कि घरवालों की इसी नाराजगी के चलते गौरव 1 ही घंटे में अपनी कप्तानी खो देंगे।

bigg Boss 19

Image Source : X/@BB19NEWS

शहबाज बनेंगे नए कप्तान

कौन बनेगा घर का नया कैप्टन?

बिग बॉस की खबर देने वाले सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस 19 न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, गौरव खन्ना के कप्तानी खोने के बाद शहबाज बदेशा घर के नए कप्तान बनेंगे। असेंबली वोटिंग टास्क में शहबाज को नया कप्तान चुना जाएगा। हालांकि, अब ये आने वाले एपिसोड में ही तय होगा कि क्या होगा और क्या नहीं, लेकिन एक बात तो तय है कि अपने फैसले के चलते गौरव खन्ना जरूर घरवालों का टारगेट बन जाएंगे। बता दें, एक बार पहले भी गौरव के चलते पूरा घर नॉमिनेट हो चुका है, लेकिन तब गौरव भी नॉमिनेट हुए थे।

ये भी पढ़ेंः इस हफ्ते रिलीज हो रही साउथ की ये 7 फिल्में, सिनेमाघरों में रोमांस-एक्शन का मिलेगा डबल डोज


बिपाशा बसु की बहन विजयता हुई साइबर ठगी का शिकार, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *