
बंगाल में NIA की छापेमारी
मुर्शिदाबादः दिल्ली आतंकी हमला मामले में एनआईए की टीम ने बुधवार को मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाना क्षेत्र के निम गांव में एक शख्स से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, मैनुल हसन नाम के एक व्यक्ति घर NIA की टीम आई। उन्होंने उससे पूछताछ की। इसके बाद अधिकारी वहां से चले गए। परिवार के सदस्य इस बारे में कुछ भी कहना नहीं चाहते थे।
प्रवासी मज़दूर के घर छापेमारी
सूत्रों के अनुसार, मैनुल हसन दिल्ली या मुंबई में प्रवासी मज़दूर के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि उस समय वह कुछ उग्रवादी संगठनों के सदस्यों के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि दिल्ली विस्फोट के बाद जांच अधिकारियों को मैनुल हसन का फ़ोन नंबर मिला था। उस घटना से मिली जानकारी के आधार पर एनआईए मैनुल हसन के घर की तलाशी लिया। आज कुछ अधिकारी उसके घर आए। उन्होंने उससे कुछ देर पूछताछ की। फिर अधिकारी वहाँ से चले गए।
हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। कुछ लोग आए थे। उन्हें नहीं पता कि वे कौन थे। फ़िलहाल, मैनुल हसन राज्य से बाहर काम पर नहीं जाता है। 2 साल पहले वह राज्य से बाहर काम करने जाता था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह कार्रवाई उग्रवादी संगठन से मिले फोन नंबर पर आधारित थी या किसी और बात पर।
बांग्लादेशी नागरिक के संपर्क में था मैनुल हसन
पता चला है कि मैनुल हसन दिल्ली में काम करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ रहता था। कथित तौर पर मैनुल हसन लंबे समय से उस बांग्लादेशी नागरिक के संपर्क में था। एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि क्या मुर्शिदाबाद का यह प्रवासी मज़दूर उस समय किसी आतंकवादी संगठन के सदस्यों के संपर्क में था।
बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली में बम विस्फोट हुआ। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी साज़िशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।
