
शॉर्ट सर्किट से एटीएम बूथ में लगी आग।
यूपी के कौशांबी जिले में बुधवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
ATM कक्ष पूरी तरह जलकर खाक
घटना बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे की है। कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर बेला गांव स्थित एसबीआई बैंक शाखा के एटीएम में अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में एटीएम कक्ष पूरी तरह आग की लपटों में घिर गया। आग लगते ही बैंक में हड़कंप मच गया। ब्रांच मैनेजर योगेश त्रिपाठी ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना का वीडियो आया सामने-
ब्रांच मैनेजर के अनुसार, संभावना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही एटीएम बूथ में आग लगी होगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एटीएम कक्ष पूरी तरह जलकर खाक हो गया। बाकी जांच के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। बैंक प्रशासन ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को भेज दी है। फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में आने के बाद पूरे परिसर की जांच की और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस दौरान किसी स्थानीय व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
(रिपोर्ट- अयमान अहमद)
यह भी पढ़ें-
VIDEO: मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला, यात्रियों ने इस तरह बचाई जान
