यूपी: कानपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर यात्री की मौत, VIDEO वायरल


Kanpur railway station- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कानपुर में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर एक यात्री की मौत

कानपुर: यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गया और ट्रेन के चलने की वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा दिखाई दे रहा है और देखते ही देखते वह ट्रेन की चपेट में आ गया। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

यात्री की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह साफ तौर पर ट्रेन की चपेट में आता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी दौड़कर यात्री को बचाने के लिए जाता है लेकिन तब तक यात्री ट्रेन के नीचे आ चुका होता है। जीआरपी ने युवक के शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। 

इस घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में प्लेटफॉर्म पर एक युवक भागता दिख रहा है, अगर वो हिम्मत करता तो यात्री की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन वह मौके से भाग खड़ा हुआ और जो शख्स घटना का वीडियो बना रहा है, वह भी यात्री को बचाने की कोशिश कर सकता था लेकिन उसने यात्री को बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि खुद वीडियो बनाने लगा। 

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब ट्रेन से उतरने के दौरान किसी यात्री की इस तरह मौत हुई हो। पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, जब यात्रियों ने चलती ट्रेन से उतरने की लापरवाही की है। ऐसे में सभी रेल यात्री ये ध्यान रखें कि ट्रेन के चलते समय उससे उतरने की कोशिश ना करें। ये जानलेवा साबित हो सकता है। (इनपुट: अनुराग श्रीवास्तव)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *