2025 में भी साउथ से फिसड्डी रहा बॉलीवुड? केवल 2 फिल्में ही रच पाईं इतिहास, फिल्मी सितारों के मातम में निकले बीते 4 हफ्ते


Bollywood Box office collection- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@RISHABHSHETTY AND VICKKY KAUSH
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बीते करीब 10 साल पहले बाहुबली फिल्म रिलीज हुई थी और उसके बाद फिर कभी बॉलीवुड और साउथ सिनेमा एक जैसा नहीं रहा। साउथ सिनेमा जो कमाई के मामले में बॉलीवुड से काफी पीछे रहा करता था, लीड करने लगा। बाहुबली फिल्म के बाद से साउथ सिनेमा की किस्मत ऐसी चमकी कि आज तक बॉलीवुड उसे टक्कर नहीं दे पाया। साल 2025 में भी बॉलीवुड अब तक साउथ सिनेमा की कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म का नाम भी साउथ सिनेमा की सुपरहिट मूवी कांतारा-चैप्टर 1 के नाम है। हालांकि छावा और सैयारा जैसी 2 फिल्मों ने बॉलीवुड की इज्जत बचाई है तो वहीं बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली हैं। 

ये रहीं बॉलीवुड की इस साल की 5 सबसे बड़ी हिट

साल 2025 के 11 महीने लगभग बीतने वाले हैं और अब तक बॉलीवुड को केवल 2 ही बड़ी फिल्में मिली हैं जिन्होंने कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। इनमें से सबसे पहले नंबर पर है विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’। ये फिल्म साल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। आईएमडीबी के मुताबिक 150 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 808 करोड़ रुपयों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। वहीं तीसरे नंबर पर ‘सैयारा’ फिल्म रही है। जिसका बजट 50 करोड़ रुपये रहा था और 334 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल रही थी। इसके अलावा ‘सितारे जमीं पर’ फिल्म है जो 80 करोड़ रुपयों में बनी थी और 268 करोड़ रुपयों का कलेक्शन करने में सफल रही थी। इसके अलावा अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड-2’ ने भी अच्छी कमाई थी और 80 करोड़ वाले बजट की इस फिल्म ने 173 करोड़ रुपये कमाए थे। 

सुपरस्टार्स का स्टारडम गिरा धड़ाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का स्टारडम भी कोई खास काम नहीं आया। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘वॉर-2’ भी इसी साल रिलीज हुई थी। 400 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस फिल्म ने महज 360 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई थी और फ्लॉप रही थी। इसके अलावा अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख समेत कई सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल-5 भी 225 करोड़ रुपयों में बनी थी और भारत में महज 190 करोड़ रुपये ही कमाई थी। इस फिल्म में भी सुपरस्टार्स का स्टारडम काम नहीं आया था। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म थामा ने भी कोई खास असर बॉक्स ऑफिस पर नहीं छोड़ पाया है। 140 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने 132 करोड़ रुपयों की ही भारत में कमाई कर पाई है। 

साउथ सिनेमा का जलवा बरकरार

वहीं दूसरी तरफ साउथ सिनेमा बीते 1 दशक से खूब चमक रहा है। बीते साल की तरह इस साल भी अब तक की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म का खिताब ‘कांतारा- चैप्टर 1’ के ही नाम है। 130 करोड़ रुपयों से बनी इस फिल्म ने भारत में 622 करोड़ और वर्ल्डवाइड 840 करोड़ रुपयों की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कुली’ ने भी 350 करोड़ रुपयों के बजट से 516 करोड़ रुपयों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। ‘लोकाह-चैप्टर 1’ नाम की फिल्म ने 40 करोड़ रुपयों के बजट से मेकर्स को मालामाल किया है और 302 करोड़ रुपयों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करके दिया है। साथ ही ‘एल 2 एंपूरन’ ने भी अच्छी कमाई की है और 268 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है। जबकि इस फिल्म का बजट महज 150 करोड़ था और ये फिल्म मलयालम भाषा में बनाई गई थी। 

मातम में निकले बीते 4 हफ्ते

बता दें कि ये साल बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया हो लेकिन बीते 4 हफ्ते कई फिल्मी सितारों के लिए अंतिम दिन रहे हैं। बीते करीब 1 महीने में बॉलीवुड के 1 दर्जन से ज्यादा दिग्गज सितारों का निधन हुआ है। बीते 1 महीने की बात करें तो पंकज धीर, मधुमति, असरानी, ऋषभ टंडन, पियूष पांडे, सतीश शाह, सचिन चंदवाड़े, सुलक्षणा पंडित, हरीश राय और जरीन खान के निधन ने बॉलीवुड को दुखी किया है। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *