
गूगल पिक्सल
Google ने Android यूजर्स के लिए iPhone वाला खास फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। फिलहाल इस फीचर को Pixel स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया जा रहा है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स को आईफोन की तरह ही यह मैसेज समराइज फीचर मिलेगा, जो पूरी तरह AI पर बेस्ड है। इसके अलावा Android यूजर्स को भी नोटिफिकेशन प्रायराइटाइजेशन मिलने लगा है, जिसमें वो अपने मैसेज की प्रायरिटी सेट कर सकते हैं।
Pixel फोन के लिए रोल आउट
गूगल का यह फीचर मंगलवार 11 नवंबर को पिक्सल डिवाइसेज के लिए रोल आउट किया गया है। जल्द ही, यूजर्स को यह एआई बेस्ड फीचर मिलने लगेगा। इसमें यूजर्स के फोन पर आने वाले इनकमिंग मैसेज की समरी नोटिफिकेशन पैनल में दिखने लगेगा। यूजर्स को WhatsApp, Telegram या किसी अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में आने वाले मैसेज देखने के लिए ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। वो नोटिफिकेशन पैनल में ही मैसेज की समरी देख पाएंगे। एप्पल ने आईफोन के लिए इस फीचर को पिछला साल रोल आउट किया था। एप्पल इंटेलिजेंस के साथ नए लॉन्च हुआ आईफोन में यूजर्स को यह फीचर मिलता है।

गूगल पिक्सल नया फीचर
Google का यह फीचर भविष्य के एआई वॉर की तरफ इशारा कर रहा है, जहां एप्पल, गूगल, मेटा और अमेजन जैसी कंपनियां अपने एआई टूल्स को और यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा Android यूजर्स के लिए गूगल ने एक क्राइसिस बेज फीचर कॉन्टैक्ट्स ऐप के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर इमरजेंसी या किसी क्रिटिकल सिचुएशन में यूजर को प्रायरिटी वाले कॉन्टैक्ट्स को कॉल करने में मदद करेगा। यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट ऐप में जाकर प्रायरिटी कॉन्टैक्ट्स को इस प्रायरिटी बैज में शामिल कर सकते हैं।
मिलेंगे ये नए फीचर्स
Google Pixel डिवाइसेज के लिए कंपनी ने और भी कई एआई पावर्ड फीचर्स रोल आउट किए हैं, जिनमें 3D एनिमेशन और वीडियो को रिमिक्स करने वाला फीचर शामिल है, जो फोन से खींची गई तस्वीर को 3D स्केच में तैयार कर देता है। इसके अलावा गूगल मैसेज में चैट बॉक्स में इमेज भेजते समय उसे एडिट करने वाला फीचर भी शामिल है, जो यूजर्स को किसी भी तस्वीर को एडिट करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को डिवाइस में इंस्टॉल करने से बचाता है। मैसेज के अंदर ही एडिटिंग फीचर मिलेगा, जो यूजर्स का समय बचाने के साथ-साथ फोन की स्टोरेज को बचाने का काम करेगा। इसके अलावा गूगल पिक्सल फोन के लिए Android 16 के साथ नया थीम पैक, नए वॉलपेपर, आइकन, GIF और साउंड क्लिप्स जोड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें –
BSNL का बड़ा धमाका, लॉन्च किया 50 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स
