जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लाइन में लगने की झंझट खत्म, रेलवे स्टेशन पर लगे AVTM का कैसे करें यूज, जानें तरीका


AVTM- India TV Hindi
Image Source : PTI
ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन

रेलवे स्टेशन पर जनरल या प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय रेल में देश के सभी स्टेशनों पर AVTM यानी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का काम कर रही है। इस मशीन के जरिए आप आसानी से जनरल यानी अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं। इसके जरिए टिकट बुक करना काफी आसान है और लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी।

खास तौर पर त्योहार और खास मौके पर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ होती है, जिसकी वजह से UTS टिकट काउंटर पर लंबी कतारें लगी होती हैं। कई बार तो रेल यात्रियों की ट्रेन भी इसकी वजह से छूट जाती है। ऐसे में आप स्टेशन पर लगे AVTM से अपनी यात्रा और प्लेटफॉर्म टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। AVTM का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। भारतीय रेल ने AVTM से टिकट बुक करने का पूरा तरीका समझाया है।

AVTM कैसे करें यूज?

AVTM का इस्तेमाल अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने के साथ-साथ सीजन टिकट को रिन्यू करने के लिए किया जाता है। आप AVTM के जरिए दो तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं। आप अपने फोन में UPI ऐप या फिर रेलवे द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

AVTM

Image Source : NORTHERN RAILWAY

ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन कैसे करें यूज

  • सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर लगे AVTM पर जाएं और मैप का इस्तेमाल करके अपने गंतव्य स्थान का चुनाव करें।
  • इसके बाद यात्रा के रूट का चुनाव करें।
  • फिर आपको कितनी टिकट बुक करनी है वो चुनें और पेमेंट वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको रेलवे स्मार्ट कार्ड या रेल वॉलेट के अलावा QR कोड के जरिए UPI पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।
  • अगर आप स्मार्ट कार्ड से भुगतान करते हैं तो स्मार्ट कार्ड रीडर में अपने कार्ड को रखें और पेमेंट होने के बाद टिकट प्राप्त करें।
  • वहीं, अगर आप QR कोड के जरिए UPI पेमेंट वाला ऑप्शन चुनते हैं तो फोन में UPI ऐप पर जाकर QR को स्कैन करें और भुगतान करके टिकट प्राप्त करें।
  • रेल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको फोन में UTS ऐप पर जाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP यूज करके पेमेंट करना होगा। इसके बाद टिकट प्राप्त करें।

भारतीय रेलवे ने सभी बड़े स्टेशनों में भारी संख्यां में AVTM लगाए हैं ताकि रेल यात्रियों को अनारक्षित, प्लेटफॉर्म और सीजन टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़े और यात्रा को सुगम बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें –

OnePlus 15 आज भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा दुनिया का सबसे तेज प्रोसेसर, जानें कितनी होगी कीमत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *