
सीसीटीवी वीडियो
महाराष्ट्र के पुणे में दोस्त ने ही दोस्त के सर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस वारदात की सारी हकीकत घटना स्थल पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके आधार पर अब पुलिस ने इस हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार यह वारदात पिंपरी चिंचवड इलाके के दिघी आलंदी रोड से बुधवार को शाम 7 बजकर 57 मिनट के समय पर उजागर हुई है। इसमें 2 गोली लगने की वजह से 37 वर्षीय नितिन गिलबिले नामक व्यक्ति की जगह पर ही मौत हो गई है। इस मामले में दिघी पुलिस ने अमित पठारे और विक्रांत ठाकुर नामक संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
पैसों के लेनदेन का शक
नितिन के इस दर्दनाक हत्या को लेकर पुलिस को शक है कि आपसी पैसों के लेनदेन के चलते ही अमित और विक्रांत ने नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी है। दूसरी तरफ घटनास्थल पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में यह दिखाई दे रहा है कि नितिन के सर में गोली मार कर उसे मौत के घाट उतारने के बाद विक्रांत ने उसे फॉर्च्यूनर गाड़ी की अगली सीट से खींच कर बाहर निकाला और सड़क पर फेंक कर नितिन के पैरों को कुचलते हुए अमित के साथ फरार हो गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
नितिन के इस दर्दनाक हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद उसके परिजनों ने दिघी पुलिस थाने में अमित पठारे और विक्रांत ठाकुर के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है। इसे लेकर अब पुलिस ने यह मामला दर्ज करते हुए इन दोनों अपराधियों की तलाश शुरू की है, जिनकी गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चलेगा कि इस तरह अपने करीबी दोस्त के हत्या की वारदात को अंजाम देने के पीछे इसकी असली हकीकत क्या थी।
(पुणे से समीर शेख की रिपोर्ट)
यह भी पढ़िए-
DIG की बेटी ने की खुदकुशी, फंदे से झूलता मिला शव; AIIMS नागपुर में कर रही थी पढ़ाई
