‘120 बहादुर’ के मेकर्स ने लॉन्च किया ‘माई स्टैम्प’, राजनाथ सिंह ने रेजांग ला की 63वीं वर्षगांठ से पहले दी वीरों को श्रद्धांजलि


rajnath singh farhan akhtar- India TV Hindi
Image Source : FAROUTAKHTAR/INSTAGRAM
राजनाथ सिंह के साथ रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर।

आने वाली वॉर फिल्म ‘120 बहादुर’, जो रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, के मेकर्स ने भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए ‘माय स्टैम्प’ लॉन्च किया है। इस खास मौके पर माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने नई दिल्ली में इस स्टैम्प का अनावरण किया। इस मौके पर डाक सेवा के महानिदेशक श्री जितेंद्र गुप्ता, निर्देशक रजनीश ‘रेज़ी’ घई, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, अमित चंद्रा और अर्हन बगाती भी मौजूद रहे।

मेकर्स ने लॉन्च किया माई स्टैंप

इन सभी ने मिलकर डाक विभाग द्वारा जारी रेजांग ला वॉर मेमोरियल पर आधारित कस्टमाइज्ड ‘माय स्टैम्प’ को लॉन्च किया। यह पहल रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई की 63वीं वर्षगांठ से पहले उन वीर जवानों की अटूट बहादुरी, बलिदान और जज्बे को सलाम करती है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की थी।

यहां देखें पोस्ट

क्या है इसके पीचे का मकसद

लद्दाख के चुशुल में स्थित पूजनीय रेजांग ला वॉर मेमोरियल भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर जवानों की असाधारण बहादुरी का प्रतीक है। यह स्मारक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए सैनिकों के अदम्य साहस, बलिदान और अटूट जज़्बे को श्रद्धांजलि देता है। यह स्मारक उन बहादुर सैनिकों की याद दिलाता है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके साहस और कुर्बानी को हमेशा याद रखें। यह डाक टिकट उनके इस गर्व भरे इतिहास और देश के लिए दिए गए बलिदान को सम्मान देता है।

फिल्म में दिखाई जाएगी शैतान सिंह की कहानी

‘120 बहादुर’ फिल्म इस अनोखी बहादुरी की कहानी बताती है, जिसका नेतृत्व मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी ने किया था। फिल्म में उनका किरदार फरहान अख्तर निभा रहे हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सेना के इतिहास के सबसे अहम पलों में से एक में डटकर मुकाबला किया था। इस फिल्म का निर्देशन रजनीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो अमर पंक्ति “हम पीछे नहीं हटेंगे” के साथ गूंजेगी।

ये भी पढ़ें: स्कूल ड्रेस में इतरा रही थीं महिमा चौधरी की लाडली, तभी पीछे आकर शख्स ने खींचा फोन, फिर भी दिखाती रहीं क्यूट अदाएं

De De Pyaar De 2: अजय देवगन की झोली में हीरोइन से 10 गुनी मोटी फीस, आर माधवन भी नहीं पीछे, जानें पूरी कास्ट की फीस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *