Bihar Assembly Elections 2025 LIVE: बिहार में नतीजों से पहले बयानबाजी तेज, Exit Polls में NDA काफी आगे


शुक्रवार को आएगा जनता का फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के बाद जैसे-जैसे मतगणना का दिन करीब आ रहा है, NDA और महागठबंधन दोनों ने ही अपनी जीत का विश्वास जता रहे हैं। NDA जहां उच्च मतदान को ‘सुशासन के समर्थन में जनादेश’ के रूप में देख रहा है, वहीं विपक्ष इसे ‘परिवर्तन की जनता की इच्छा’ का संकेत मान रहा है। निर्णायक परिणाम शुक्रवार को स्पष्ट करेगा कि लोग JDU प्रमुख और राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार को लगातार पांचवें कार्यकाल का मौका देंगे या बदलाव का रास्ता चुनेंगे।










Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *