
अल फलाह यूनिवर्सिटी में मिली शाहीन की ब्रेजा कार।
हरियाणा में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में बम निरोधक दस्ता पहुंचा है। हरियाणा पुलिस की बम डिस्पोजल टीम यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंची है। बता दें कि अल फलाह यूनिवर्सिटी से आतंकी लेडी डॉक्टर शाहीन की सिल्वर कलर की ब्रेजा कार बरामद की गई है। ब्रेजा कार बरामद होने के बाद बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया है, जो कि कैम्पस में ब्रेजा कार की जांच कर रही है।
4 गाड़ियों को बनाना था फिदायीन बम
आतंकी कार को बम बनाकर हमला करने की फिराक में थे। सीरियल ब्लास्ट की तैयारी थी और वो भी एक दो नहीं बल्कि 4 गाड़ियों को फिदायीन बम बनाना था। अब पुलिस उन सभी गाड़ियों की तलाश कर रही है। पहले शाहीन की स्विफ्ट मिली थी, फिर उमर की i20 जो ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई। इसके बाद लाल रंग की Eco sport और अब अल फ़लाह यूनिवर्सिटी में शाहीन की ब्रेजा कार मिली है।

अल फलाह यूनिवर्सिटी।
रिक्रूट कमांड सेंटर बनाने की कोशिश में थी शाहीन
बता दें कि शाहीन साइद यूपी में बड़ी साजिश रच रही थी। वह सहारनपुर और हापुड़ में मिली रिक्रूट कमांड सेंटर बनाने की कोशिश में थी।
- मुस्लिम लड़कियों को आतंकी ट्रेनिंग देने की थी प्लानिंग
- पिछले 6 महीने से शाहीन सेंटर बनाने की तैयारी कर रही थी
- सेंटर में 10 बड़े कमरे, तहखाने में बड़ा ट्रेनिंग हॉल बनाने की तैयारी थी
- शाहीन के टारगेट पर थीं मुस्लिम गरीब लड़कियां
जैश की महिला विंग खड़ी करने में लगी थी शाहीन
शाहीन लिट्टे की तर्ज पर जैश की महिला विंग खड़ी करने में लगी थी। उसने LTTE से जुड़े आर्टिकल को भी स्टडी किया था। गिरफ्तार आतंकी शाहीन एक बार की तुर्किए भी गई थी। जांच एजेंसी शाहीन को बहुत हार्डकोर रेडिकलाइज्ड मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें-
लाल किले पर धमाके से पहले आधी दिल्ली घूमा आतंकी उमर! पुलिस के CCTV में बिना मास्क के कैद हुई तस्वीर
