
सैमसंग गैलेक्सी ए36
Samsung Galaxy A37: Samsung के अपकमिंग फोन Samsung Galaxy A37 को लेकर चर्चा पहले से चल रही हैं और अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। Gizmochina की खबर के मुताबिक सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज के तहत S26 सीरीज को अगले साल यानी 2026 के फरवरी में लॉन्च कर सकती है। इसके बाद आगे चलकर गैलेक्सी के A लाइनअप के अन्य फोन देखने को मिलेंगे। इन फोन को लेकर सैमसंग के इंटरनल टेस्ट सर्वर पर संकेत मिले हैं और इनके आधार पर कंपनी की नई डिवाइस की कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।
सैमसंग के इंटरनल सर्वर पर दिखी इस फोन की डिटेल्स
सैमसंग के इंटरनल सर्वर पर SM-A376U मॉडल के तहत इस A37 डिवाइस की डिटेल्स दिखाई दी हैं जो इसकी पहचान के बारे में कुछ बातें उजागर करती हैं। इसमें U Suffix को इसके US वेरिएंट का संकेत माना जा रहा है और इसके टेस्ट के आधार पर इसके कई अमेरिकी कैरियर्स के इससे जुड़े होने के बारे में पता चलता है जिनमें AT&T, वेरिजॉन, टी-मोबाइल और यूएससेल्युलर के नाम शामिल हैं।
Samsung Galaxy A37 को लेकर क्या है जानकारी
वैसे तो इसकी लिस्टिंग के जरिए Samsung Galaxy A37 के किसी भी तरह के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एक बात साफ है कि सैमसंग जल्द ही Samsung Galaxy A37 के डेब्यू के लिए तैयार है। Samsung Galaxy A36 के मार्च 2025 में लॉन्च के बाद आश्चर्य नहीं होगा अगर ये नए फोन भी इसी तरह की समान टाइमलाइन पर आधारित ही हों, यानी ये सैमसंग गैलेक्सी ए37 फोन भी मार्च 2026 में लॉन्च हों।
कब आ सकता है Samsung Galaxy A37 फोन
अगर सैमसंग अपने पूर्वनिर्धारित शेड्यूल पर ही टिकी रहती है तो गैलेक्सी ए37 फोन मार्च 2026 की शुरुआत में आ सकता है। इस फोन में हम छोटे-छोटे लेकिन अहम बदलाव देख सकते हैं और शायद कुछ चौंकाने वाले सरप्राइज फीचर्स भी इस फोन में मिलें, ऐसा हो सकता है।
Samsung Galaxy A36 में थे कौन से फीचर्स
Samsung Galaxy A36 में 6.7-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले था जिसमें फुल-एचडी+रेसॉल्यूशन वाले 120Hz रिफ्रेश रेट का साथ मिला था और इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस+प्रोटेक्शन का भी फीचर था।
यह भी पढ़ें
OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT 5.1, सैम ऑल्टमैन के नए AI टूल ने Gemini, Meta, Grok की बढ़ाई टेंशन
