59 साल की उम्र में भी लाजवाब फिटनेस, सलमान खान ने दिखाई ऐसी तस्वीर, खुश हो गए फैन्स


Salman Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@BEINGSALMANKHAN
सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने वर्कआउट रूटीन से लगातार अपने फैन्स को प्रेरित करते रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने एक बार फिर अपनी फिटनेस से फैन्स को हैरान कर दिया। सलमान ने इंस्टाग्राम पर कतर में दबंग टूर की एक मजेदार बैकस्टेज तस्वीर शेयर की। तस्वीर में, वह शो के लिए तैयार होते हुए अपने पैर स्ट्रेच करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘आ …।’ कुछ ही देर में, सलमान के पोस्ट का कमेंट सेक्शन नेटिज़न्स की दिल को छू लेने वाली प्रतिक्रियाओं से भर गया। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वाह…हीरो’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमेशा मज़बूत रहो।’

वर्कआउट की शेयर करते हैं तस्वीरें

इस महीने की शुरुआत में, सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन की शर्टलेस तस्वीरें शेयर की थीं। ‘कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है… ये बिना छोड़े है।’ उन्होंने मजाक करते हुए कहा। तस्वीरों में, उन्होंने अपने सिक्स-पैक एब्स और उभरे हुए बाइसेप्स दिखाए। अभिनय की बात करें तो, सलमान अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ में भारतीय सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे, जो 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुई झड़पों पर आधारित है।

बैटल ऑफ गलवान में आएंगे नजर

पांच साल पहले 16 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुई झड़प में बीस भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि चीनी पक्ष को भी भारी नुकसान हुआ था। झड़पों के बाद, भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया, सेना ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के साथ गलवान घाटी के पास टुकड़ियां तैनात कीं और संभावित चीनी आक्रमण को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने जैसी कई गतिविधियां कीं। फिल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को लिया गया है। इस फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं और इसके सेट की तस्वीरें भी खूब वायरल रही थीं। सलमान खान ने बिग बॉस-19 की शूटिंग के बीच समय निकालकर इसका शेड्यूल कंप्लीट किया था। अब इस फिल्म में सलमान खान को फैन्स देखने के लिए उत्साहित हैं। 

ये भी पढ़ें- 20 साल से काम कर रही एक्ट्रेस, एक फोटो ने रातों-रात बनाया नेशनल क्रश, लेकिन अब AI के सामने पॉपुलरिटी ही बनी मुसीबत

‘रामायण’-‘लव-कुश’ ही नहीं, रामानंद सागर के 32 साल पुराना इस शो की कहानी भी थी लाजवाब, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *