
कांथा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म देखने वालों की बहुत उम्मीदों और जबरदस्त उत्सुकता के बीच ‘कांथा’ 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ हुई और तमिल सिनेमा में चर्चा का विषय बन गई। एक शानदार पीरियड सेटिंग में बनी दुलकर सलमान की इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले। सेल्वमनी सेल्वराज की लिखी और डायरेक्ट की हुई, तमिल भाषा की इस पीरियड थ्रिलर में दुलकर ने रहस्यमयी ‘TKM’ का रोल किया है, जबकि भाग्यश्री बोरसे और राणा दग्गुबाती उनके साथ अहम रोल में नजर आए। इस फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी कम कमाई की।
‘कांथा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
दुलकर सलमान की लेटेस्ट पीरियड ड्रामा ‘कांथा’ तमिल और तेलुगु में 2,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म से उम्मीद थी कि इसे पहले से ही अच्छी चर्चा मिलेगी और दुलकर को अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग का फायदा मिलेगा। सैकनिल्क के शुरुआती अनुमान के अनुसार, ‘कांथा’ ने पहले दिन 4.35 करोड़ रुपये कमाए, जो इस लेवल की फिल्म के लिए कम ओपनिंग है और 7 बजे तक दूसरे दिन 3.22 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में इसकी कुल कमाई 7.57 करोड़ हो चुकी है। जैसे-जैसे वीकेंड आगे बढ़ रहा है। इंडस्ट्री पर नजर रखने वाले इस बात पर भी ध्यान दे रहे हैं कि क्या फिल्म को मिली क्रिटिक्स की तारीफ का कोई फायदा मिलेगा या फिर आने वाले दिनों में इसकी कमाई में कोई रफ्तार देखने को मिलेगी।
तमिलनाडु में फिल्म का परफॉर्मेंस कैसा रहा?
तमिलनाडु, जहां दुलकर का काफी बड़ा फैन बेस है और जहां फिल्म को एक बड़ी रीजनल रिलीज के तौर पर देखा गया था, वहां पहले दिन कुल 22.77% ऑक्यूपेंसी रही। बता दें कि सैक्निल्क पर उबलब्ध डेटा के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10.15 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया। बता दें कि इसके पहले दुलकर सलमान ‘लकी भास्कर’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।
कांथा के दूसरे दिन की ऑक्यूपेंसी
- सुबह के शो: 15.78%
- दोपहर के शो: 27.23%
- शाम के शो: 25.31%
ये भी पढे़ं-
ऐश्वर्या राय संग दिख रहे इस हीरो के पास कभी नहीं थे किराए भरने के पैसे, अब बेशुमार दौलत का है मालिक
Bigg Boss 19: अमाल मलिक को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे भाई अरमान, दर्शकों से की खास अपील
