जरीन खान की अस्थियां विसर्जित करते हुए फूट-फूटकर रोए बेटे जायद खान, पति संजय खान भी हुए भावुक


Zarine Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SANJAYKHAN03
जरीन खान की अस्थियां बेटे और पति संजय खान ने विसर्जित कीं।

बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर, 2025 को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार उसी दिन हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया था, जिसके बाद उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया। सोशल मीडिया पर जरीन खान की अस्थियां विसर्जित करते हुए एक वीडियो खुद संजय खान ने शेयर किया, जिसमें वह इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये भावुक कर देने वाला वीडियो उनके बेटे और एक्टर जायद खान की वजह से सुर्खियों में है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं।

जरीन खान की अस्थियां बेटे और पति संजय ने विसर्जित की

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी प्यारी पत्नी जरीन संजय खान की याद में।’ वीडियो में संजय खान वादियों के बीच बहती गंगा में परिवार के साथ जरीन खान की अस्थियों को विसर्जित करने पहुंचे। वीडियो में जायद खान खुद को रोने से नहीं रोक पा रहे थे, जबकि दूसरी ओर संजय खान ने पत्नी के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की और अपनी यादें ताजा कीं।

जरीन खान की मौत की वजह

संजय खान की पत्नी जरीन का 81 साल की उम्र में निधन हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थी। वायरल भयानी के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जरीन कुछ समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने शुक्रवार, 7 नवंबर की सुबह मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली। बता दें कि जायद खान की मां जरीन 60-70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और कॉस्ट्यूम डिजाइनर थी। वह 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे घर के सामने’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद के साथ काम किया था। इसके बाद फिल्म ‘एक फूल दो माली’ में जरीन ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपना योगदान दिया। जरीन के चार बच्चे-सुजैन खान, जायद खान, सिमोन और फराह खान अली हैं।

हिंदू रीती-रिवाज से हुआ जरीना का अंतिम संस्कार

जरीन खान का अंतिम संस्कार जूहू स्थित श्मशान घाट में हुआ, जहां कई इंडस्ट्री से जुड़े लोग, उनके करीबी दोस्त उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान उनके बेटे जायद खान ने अंतिम विदाई की रस्में निभाईं, जिनमें संजय खान और सुजैन खान सहित परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

ये भी पढे़ं-

Bigg Boss 19: रोहित शेट्टी ने गौरव खन्ना की तारीफ, तान्या मित्तल का असली रूप आया सामने

तलाक के बाद प्यार पर क्या बोल गए धनुष? ‘तेरे इश्क में’ ट्रेलर लॉन्च से बयान वायरल, कहा- ‘ओवररेटेड…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *