
क्वैक क्वैक डेटिंग ऐप
डेटिंग ऐप्स कहीं आपके लिए जी का जंजाल न बन जाए। हाल ही में डेटिंग ऐप्स के जरिए 1.29 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला ने 42 साल के व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, डेटिंग ऐप पर पहले महिला ने दोस्ती की और फिर इन्वेस्टमेंट के नाम पर इस बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। बेंगलुरू पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ IT Act 2000 और BNS 2023 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
क्या है मामला?
बेंगलुरू केरहने वाले एक 42 साल के शख्स ने Quack Quack नाम के एक डेटिंग ऐप के जरिए मेघना रेड्डी नाम की महिला से दोस्ती की। दोस्ती बढ़ने के बाद महिला ने शख्स को हाई रिटर्न इन्वेस्टमेंट के नाम पर वेबसाइट में पैसे लगाने का ऑफर दिया और राजी कर लिया। आरोपी महिला ने शख्स को इंटरनेशल स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट रिटर्न का ऑफर दिया। इसके अलावा महिला ने इमोशनली भी शख्स को प्रभावित करते हुए पैसे ठगे। महिला के झांसे में आकर जगदीश नाम के शख्स ने 5 और 6 नवंबर को कई बार कुल मिलाकर 1.29 करोड़ रुपये के करीब ट्रांसफर किए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
कैसे बचें?
डेटिंग ऐप्स के जरिए अगर आप भी किसी के साथ दोस्ती करते हैं तो उन पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। इसके अलावा पैसे ट्रांसफर, इन्वेस्टमेंट आदि के झांसे में न आएं। साइबर क्रिमिनल्स इन दिनों नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
- अपनी निजी जानकारियां और बैंक डिटेल्स, OTP, पिन, क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी किसी के साथ गलती से भी शेयर न करें।
- अगर, आपको किसी पर जरा सा भी संदेह हो तो उसकी शिकायत साइबर क्राइम सेल में करें।
भारत में हर साल साइबर अपराधियों के झांसे में आकर करोड़ों रुपये की ठगी होती है। ज्यादातर मामलों में लोगों को झांसे में फंसाया जाता है और फिर ठगी को अंजाम दिया जाता है।
यह भी पढ़ें –
Philips ने चीनी ब्रांड्स की बढ़ाई टेंशन, जल्द भारत में लॉन्च करेगा सस्ता स्मार्टफोन
