Bihar Election Result 2025: यूपी के CM योगी ने जिन सीटों पर प्रचार किया, वहां जीत का स्ट्राइक रेट क्या रहा?


CM Yogi Adityanath- India TV Hindi
Image Source : YOGI ADITYANATH/X
सीएम योगी आदित्यनाथ

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में एनडीए को शानदार जीत हासिल हुई है। एनडीए को 243 में से 202 सीटों पर जीत हासिल हुई है, वहीं महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया है। अकेले बीजेपी को इस चुनाव में 89 सीटें मिली हैं और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं। आरजेडी को 25, एलजेपीआरवी को 19, कांग्रेस को 6, एआईएमआईएम को 5, एचएएमएस को 5 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं। 

इस चुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को भी बिहार में चुनाव प्रचार के लिए भेजा था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बिहार में कई जगहों पर एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था। सीएम योगी ने जहां-जहां चुनाव प्रचार किया, वहां स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है।

90 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट

सीएम योगी ने बिहार की 31 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था। इसमें से 28 सीटों पर एनडीए को जीत हासिल हुई है। इस हिसाब से स्ट्राइक रेट 90 फीसदी का सामने आ रहा है। ये सीएम योगी की लोकप्रियता को दर्शाता है, जिसने एनडीए को काफी लाभ पहुंचाया।

सीएम योगी ने जिन 31 सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 27 पर बीजेपी चुनाव लड़ी थी और बाकी पर एनडीए के अन्य घटक दल लड़े थे।

दानापुर में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला

सीएम योगी ने दानापुर सीट पर भी प्रचार किया था। यहां बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को चुनाव लड़वाया था। लेकिन दानापुर में जब काउंटिंग शुरू हुई तो रामकृपाल यादव, आरजेडी के रीत लाल यादव से पीछे हो गए थे। हालांकि फाइनल नतीजों में रामकृपाल यादव जीत गए। 

सीएम योगी द्वारा जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से ज्यादातर पर जीत हासिल हुई और उनका स्ट्राइक रेट ये दर्शाता है कि सीएम योगी की लोकप्रियता केवल यूपी में ही नहीं, बल्कि बिहार में भी है।

किन सीटों पर योगी के प्रचार के बाद भी मिली हार?

सीएम योगी के प्रचार के बावजूद एनडीए जिन तीन सीटों पर हारा, उनमें रघुनाथपुर, गरखा और बिस्फी विधानसभा सीटें शामिल थीं। रघुनाथपुर में जेडी(यू) उम्मीदवार विकास सिंह, राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब से हार गए। गरखा में, राजद के सुरेंद्र राम ने लोजपा (राजग) उम्मीदवार सीमांत मृणाल को हराया। इसी तरह बिस्फी में बीजेपी प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर राजद प्रत्याशी आसिफ अहमद से हार गये।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *