CSK ने इस स्टार खिलाड़ी से तोड़ा नाता, जारी कर दी रिटेन और रिलीज हुए प्लेयर्स की लिस्ट


ms dhoni and ravindra jadeja- India TV Hindi
Image Source : AP
महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा

Chennai Super Kings Retain And Release Players: आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। अब रिटेंशन के बाद सीएसके की टीम का काफी बदल गई है। टीम ने डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र जैसे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। अब आगामी सीजन में ये प्लेयर्स CSK की तरफ से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

मतीशा पथिराना को कर दिया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने स्टार बॉलर मतीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। उन्हें 2024 सीज़न से पहले 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। उन्होंने CSK की टीम के लिए आईपीएल में कुल 32 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने 47 विकेट चटकाए थे। अगर आईपीएल ऑक्शन में उनकी कीमत कम होती है, तो सीएसके की टीम ने उन्हें खरीद सकती है।

संजू सैमसन की CSK के स्क्वाड में हुई एंट्री

CSK की टीम ने आईपीएल रिटेंशन से पहले रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ ट्रे़ड किया है। जडेजा सीएसके के सबसे अहम प्लेयर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने इस टीम के साथ 2018, 2021 और 2023 में खिताब भी जीते। जडेजा ने सुपर किंग्स के लिए 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं और टीम के लिए 2300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। दूसरी तरफ संजू सैमसन के पास अनुभव है, जो सीएसके की टीम के काम आ सकता है। उन्होंने 2021 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी की थी।

पांच बार खिताब जीत चुकी है CSK की टीम

चेन्नई सुपर किंग्स की गिनती आईपीएल के सफल टीमों में होती है। उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। लेकिन आईपीएल 2025 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। टीम ने गुजरे सीजन कुल 14 मुकाबले खेले थे, जिसमें से सिर्फ चार में जीत दर्ज की थी। इसके अलावा 10 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। 8 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.647 रहा था।

11 खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, सैम करन, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *