
एक्स पर वायरल हो रहा झूठा दावा
सोशल मीडिया में कई तरह के फोटो, वीडियो और इन्फॉर्मेशन शेयर की जाती हैं। इन पोस्ट में तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। ये दावे गलत और मनगढ़ंत भी होते हैं। इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ऐसे ही दावों की सत्यता की जांच करती है।
क्या हो रहा वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विमान दुर्घटना को लेकर एक पोस्ट डाली गई है। एक्स पर दनियाल अली (Daniyal Ali) नाम के यूजर ने एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की फोटो डालकर लिखा,’अभी-अभी, अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक खराबी के कारण दो घंटे के भीतर भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए।’ यूजर ने ये फोटो के साथ ये दावा अंग्रेजी में लिखा है। यूजर के नाम के साथ ही पाकिस्तान, तुर्किये और चीन समेत पांच देशों का झंडा भी लगा हुआ है।
दावे का किया गया फैक्ट चेक
दो घंटे के अंदर एयर इंडिया के तीन विमान क्रैश होने का दावा, जिस एक्स हैंडल से किया गया है। इस दावे का फैक्ट चेक किया गया है। विमान हादसे को लेकर इंडियन एयर फोर्स का भी बयान सामने आया है। भारत सरकार की न्यूज एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है।
फर्जी है दावा
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में कहा कि यह दावा फर्जी है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए पीआईबी ने लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया है कि आज (शुक्रवार) चेन्नई के तांबरम के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायु सेना का PC-7 Mk II प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकल गया है। किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
भारतीय वायु सेना ने जारी किया बयान
भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को कहा, ‘इंडियन एयर फोर्स का एक पीसी-7 एमके II प्रशिक्षण विमान चेन्नई के आज तांबरम के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान लगभग 2 बजकर 25 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया और नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।’
गलत सूचनाओं पर विश्वास न करने की अपील
इस तरह साफ हो गया कि जो दावा किया जा रहा है कि 2 घंटे के अंदर भारतीय वायुसेना के तीन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। ये पूरी तरह फर्जी है। इसके साथ ही पीआईबी ने कहा कि गलत सूचनाओं पर विश्वास न करें। ऐसे दावों पर विश्वास करने या उन्हें साझा करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि करें।
