”आतंकियों को सिर्फ एक बार सफल होना होता है और…” देखें दिल्ली धमाके पर उपराष्ट्रपति का बयान


CP Radhakrishnan- India TV Hindi
Image Source : PTI
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का लाल किला धमाका मामले पर रिएक्शन।

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए आतंकी विस्फोट पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का रिएक्शन आया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों को हर बार किस्मत का साथ चाहिए होता है। वहीं, आतंकवादियों को बस एक बार भाग्यशाली होना होता है। यह धमाका बहुत दर्दनाक है। लेकिन इससे सभी एजेंसियों को ​​सतर्क कर दिया है। भविष्य में ऐसे हमले रोकने के लिए वे अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगी। जान लें कि दिल्ली के इस धमाके में 13 लोगों की जान चली गई थी।

अल फलाह यूनिवर्सिटी से पकड़े गए 2 डॉक्टर

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट के सिलसिले में हरियाणा की अल फलाह यूनिवर्सिटी के 2 डॉक्टरों समेत 3 लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले, यूजीसी और NAAC ने यूनिवर्सिटी के कामकाज में बड़ी अनियमितताएं पाईं। ​पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सटी के 2 डॉक्टर्स- मोहम्मद और मुस्तकीम को भी पकड़ा है। ये दोनों लाल किला धमाके के संदिग्ध डॉक्टर उमर नबी को जानते थे।

व्हाइट कॉलर नेटवर्क की जांच तेज

सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद और मुस्तकीम कथित तौर पर डॉक्टर मुजम्मिल गनई से जुड़े हुए थे, जिन्हें व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच के मामले में अरेस्ट किया गया है। दोनों उमर के सहयोगी भी थे।

धमाके से मेट्रो स्टेशन भी हिल गया था

जांच एजेंसियों  ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के अंदर की सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है, इसमें बाहर लगे ट्रैफिक सिग्नल पर धमाके से ठीक पहले और बाद का एक-एक पल कैद है। इस फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद मेट्रो स्टेशन तक हिल गया था। यात्री सहम गए थे। वे चौंक गए थे कि अचानक ये झटका कैसे लगा।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

EXCLUSIVE: पहले तेज प्रताप और अब रोहिणी… RJD को 25 सीटों का श्राप देने वाले मदन साह से जानिए सबकी आंखों में क्यों चुभते हैं संजय यादव

Explainer: ये पहली बार नहीं जब बुरी तरह फेल हुई प्रशांत किशोर की पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी, पढ़िए 2017 में उनकी नाकामयाबी का किस्सा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *