‘बड़े लोगों के साथ…’, इन 2 सुपरस्टार्स संग दिखे अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट


amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : X/@SRBACHCHAN
अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह इंडस्ट्री के सबसे विनम्र और चहेते स्टार्स में से एक क्यों हैं और उनका लेटेस्ट पोस्ट इसका सबूत है। रविवार, 16 नवंबर को बिग बी ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स प्रमोशन के बिलबोर्ड्स की कुछ फोटो शेयर कीं, जिनमें उनके बेटे अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बी का ये पोस्ट चर्चा में बना हुआ है और वायरल हो रहा है। वहीं, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का कैप्शन भी सभी का दिल छू रहा है।

अमिताभ-अभिषेक बच्चन संग दिखे ये 2 सुपरस्टार

बिग बी ने फोटोज पर कैप्शन लिखा, ‘T 5566 – बड़े बड़े लोगों के साथ पोस्टर पे अपुन का भी फोटो छपता है!! मालूम हैं!’ साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के जरिए अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की। बिग बी के पोस्ट के तुरंत बाद कई नेटिजन्स ने रिएक्ट किया। एक X यूजर ने कमेंट किया, ‘हे @SrBachchan, लगता है फिल्मफेयर बिलबोर्ड ने आपको आपके ही स्टारडम के लिए फ्रंट-रो सीट देने का फैसला किया है! वे पोस्टर इतने बड़े हैं कि ट्रैफिक लाइट भी जल रही हैं। बड़े बड़े लोगों के साथ सच में – उम्मीद है कि आप अगली बार बिल्डिंग्स के लिए ऑटोग्राफ साइन करेंगे!’ अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान के साथ उनका ये पोस्ट लाइमलाइट में बना हुआ है।

अमिताभ बच्चन का लेटेस्ट पोस्ट

70वां फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025, 11 अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित किया गया था, जो हिंदी सिनेमा की 70 साल की विरासत का जश्न मनाने के लिए होस्ट किया जाता है। अब फिल्मफेयर अवार्ड के 70 साल पूरे होने के बाद अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट शेयर किया। साथ ही अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका भी बिलबोर्ड दिख रहा है।

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मेगा बजट फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन अगली बार रिभु दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ में डायना पेंटी, निमरत कौर और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगे। नाग अश्विन की साइंस-फाइ ‘कल्कि 2898 AD’ और मेगा बजट ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 2’ भी शामिल है।

ये भी पढ़ें-

‘वाराणसी’ का रामायण से है खास कनेक्शन, एसएस राजामौली ने किया खुलासा, बोले- महेश बाबू में दिखी राम-कृष्ण की झलक

‘आंखों के सामने मरते देखा’, स्काईडाइविंग ट्रेनिंग याद कर डर से कांपने लगे थे अजय देवगन, शेयर किया डरावना किस्सा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *