बिग बॉस 19 में पहुंची ज्योतिषी, तान्या मित्तल को बताई ऐसी बात कि बहने लगे आंसू, हक्के-बक्के रह गए फरहाना-अमाल


bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 में ट्विस्ट और टर्न्स का दौर जारी है। मृदुल तिवारी मिड वीक एविक्शन में घर से आउट हो गए, वहीं अन्य घरवालों के बीच भी तनातनी चल रही है। इस बीच वीकेंड का वार की भी वापसी हुई, लेकिन इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी घरवालों को रियेलिटी चेक देते दिखे। सलमान खान इन दिनों अपने दबंग टूर में व्यस्त हैं, ऐसे में रोहित शेट्टी ने होस्टिंग का जिम्मा संभाला और घरवालों के दोहरे चेहरों से पर्दा उठाया। एपिसोड के दौरान उन्होंने तमाम घरवालों से पूरे हफ्ते के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। इसी बीच, घरवालों का भविष्य बताने के लिए ज्योतिषी ने भी एंट्री ली और पूरे घर का माहौल बदल गया।

घर में हुई ज्योतिषी की एंट्री

बिग बॉस 19 हाउस में एक सेलिब्रिटी ज्योतिषी आती हैं, जो घरवालों को उनका भविष्य बताती हैं। फरहाना, ज्योतिषी से अपने भविष्य और सफलता को लेकर सवाल करती हैं, जिस पर ज्योतिषी जवाब में कहती हैं कि उन्हें सफलता की परिभाषा ही नहीं पता। वहीं अमाल मलिक से ज्योतिषी ने कहा कि उन्हें दुश्मनो की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह खुद ही खुद के दुश्मन हैं। अपने बारे में ये बातें सुनकर फरहाना और अमाल शॉक्ड रह जाते हैं।

ज्योतिषी की बात सुनकर फफक पड़ीं तान्या मित्तल

इसके बाद ये ज्योतिषी तान्या मित्तल के पास जाती हैं और कुछ ऐसा कहती हैं, जिससे तान्या के आंसू निकल पड़ते हैं और वह बेहद इमोशनल हो जाती हैं। ज्योतिषी, तान्या से कहती हैं कि वह अपनी जिंदगी में बहुत ज्यादा बुली और तानों का शिकार हुई हैं। ये सुनते ही तान्या इमोशनल हो जाती हैं, जिसके बाद ज्योतिषी उन्हें गले लगा लेती हैं।

अमाल-गौरव में झगड़ा

वीकेंड के वार के दौरान रोहित शेट्टी गौरव खन्ना से सवाल करते हैं कि वह रियेलिटी शो की शुरुआत में असली थे या फिर अब? जवाब में गौरव खन्ना कहते हैं कि वह जिन लोगों के साथ शुरू में खड़े रहे, अभी भी उन्हीं के साथ हैं। ये सुनकर अमाल, गौरव से भिड़ गए और कहा कि वह केवल अपने ही लोगों का साथ देते हैं। गौरव ने कहा कि अमाल ने कैप्टन बनने के लिए अपने दोस्त को धोखा दिया था। इसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है और काफी समय तक ये बहस जारी रहती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *