
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम
साउथ अफ्रीका टीम ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार अंदाज में 30 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अफ्रीका ने भारत को जीतने के लिए 124 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट गई। अफ्रीकी टीम के लिए साइमन हार्मर ने अच्छी गेंदबाजी की और मैच में 8 विकेट चटकाए। दमदार खेल के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
साउथ अफ्रीका ने टेस्ट में किया कमाल
भारत के खिलाफ पहले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज करते ही इतिहास रच दिया है। टेस्ट मैचों में पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीका की ये 100वीं जीत है। अब उन्होंने दमदार खेल से यह स्पेशल शतक पूरा किया है। अफ्रीका से पहले तीन और टीमें पहले बैटिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा जीत दर्ज कर चुकी हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया (235 मैच), इंग्लैंड (217 मैच) और भारत (102 मैच) की टीमें शामिल हैं।
टेम्बा बावुमा ने लगाया अर्धशतक
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने मैच में दमदार खेल दिखाया और उन्होंने 136 गेंदों में कुल 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे। वह मैच में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अर्धशतक लगाया है। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के बॉलर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में साइमन हार्मर ने चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा मार्को जेसन के खाते में तीन विकेट गए। इन गेंदबाजों की वजह से ही भारतीय टीम पहली पारी में 189 रन बना सकी। इसके बाद दूसरी पारी में भी अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपाया। हार्मर ने 14 ओवर्स में 21 रन देकर चार विकेट झटके हैं। मार्को जेसन और केशव महाराज के खाते में दो-दो विकेट गए।
भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप
दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाया। टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। लेकिन बाकी के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। इसी वजह से पूरी टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:
IND vs SA 1st Test: भारत में पहली बार हुआ ऐसा, बल्लेबाजों के खराब खेल से लगी तोहमत
