
स्टील की केतली के ढक्कन साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे
स्टील की केतली का इस्तेमाल अमुमन हर घर में किया जाता है। इसका इस्तेमाल अलग अलग घरों में तरह तरह से किया जाता है। कुछ घरों में इसका यूज दूध लाने के लिए होता है तो कुछ घरों में घी को स्टोर करने के लिए किया जाता है। ऐसे में डेली इस्तेमाल होने वाली केतली की सफाई भी रोज की जाती है। लेकिन इसके ढक्कन की सफाई करना लोग छोड़ देते हैं। जिसकी वजह से इसपर गंदगी की मोटी परत जम जाती है। फिर इसकी सफाई करने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं। लेकिन यहां हम कुछ आसान घरेलू नुस्खे के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इसकी सफाई कर सकते हैं।
स्टील की केतली के ढक्कन साफ करने के आसान घरेलू नुस्खे – Easy home remedies to clean the lid of a steel kettle
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लींजर है जो ग्रीस और दाग को हटाने में मदद करता है। इसके लिए 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को ढक्कन पर, खासकर कोनों और गंदगी वाली जगह पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। एक क्लीनिंग स्पंज या पुराने टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।
सफेद सिरका
सिरका अपनी अम्लीय प्रकृति के कारण पानी के दाग (स्केल) और चिकनाई को काटने में बहुत प्रभावी होता है। इसके लिए एक कटोरे में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। अगर संभव हो तो ढक्कन को इस घोल में 15-30 मिनट के लिए डुबोकर रखें। डुबोने के बाद स्पंज या ब्रश से रगड़कर साफ करें। साफ पानी से धोकर तुरंत सूखे कपड़े से पोंछ लें ताकि पानी के दाग न पड़ें।
नींबू और नमक
यह तरीका दाग और दुर्गंध दोनों को हटा सकता है और स्टील को चमका भी सकता है। इससे साफ करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा-सा नमक मिलाएं। इस मिश्रण को सीधे ढक्कन पर लगाएं या नींबू के छिलके का उपयोग करके इसे दागों पर रगड़ें। कुछ मिनट बाद पानी से धो लें और सुखा लें।
