
रुतुराज गायकवाड
टीम इंडिया इस वक्त खराब दौर से गुजर रही है। ना तो टेस्ट में जीत मिल रही है और ना ही वनडे में। टी20 इंटरनेशनल में भी कभी कभार ही जीत दर्ज की जा रही है। इस बीच भारत का ही एक खिलाड़ी लगातार रन बनाकर नया कीर्तिमान बना रहा है, लेकिन बीसीसीआई को शायद उसकी खबर नहीं। पिछले कई साल से उसकी भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पाई है। हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड की। जो इस वक्त इंडिया ए से खेल रहे हैं और खूब रन भी ठोक रहे हैं।
वनडे में रुतुराज गायकवाड ने चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा
रुतुराज गायकवाड ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया। इस बीच रुतुराज गायकवाड ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को पीछे कर दिया है। जब भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच वनडे मुकाबला शुरू हुआ, उससे पहले तक गायकवाड का इस फॉर्मेट में औसत 56.93 का था, लेकिन जब मैच खत्म हुआ तो उसका औसत बढ़कर 57.80 का हो गया था। दरअसल गायकवाड इस मैच के दौरान नाबाद रहे, इसका सीधा सीधा फायदा उन्हें औसत में मिला है।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेल दी 68 रनों की नाबाद पारी
गायकवाड ने इंडिया ए के लिए इससे पहले के मैच में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 68 रन बना दिए। इससे पहले भी गायकवाड ने शानदार शतक ठोका था, इससे समझा जा सकता है कि गायकवाड इस वक्त कितने शानदार फार्म में हैं, इसके बाद भी उनकी वापसी भारतीय टीम में नहीं हो पा रही है।
अब तक ऐसा रहा है कि गायकवाड का करियर
भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले रुतुराज गायकवाड को अभी तक टेस्ट में डेब्यू का मौका तक नहीं मिला है। वनडे इंटरनेशनल में हालांकि गायकवाड का औसत केवल 19.16 का है। वे लंबे समय से अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी इंडिया ए में तो हो चुकी है, लेकिन सीनियर टीम में अभी तक वापसी के लिए वे इंतजार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी की नजर गायकवाड पर पड़ती है कि नहीं।
यह भी पढ़ें
धोनी, कोहली और रोहित के वक्त में कभी नहीं देखा ऐसा दिन, अब दो साल में क्या हो गया
टीम इंडिया की बढ़ी मुसीबत, अब कप्तान होंगे बाहर? किसे मिलेंगी एंट्री
