टीम इंडिया के फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर


ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : PTI
शुभमन गिल और साई सुदर्शन

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय कप्तान के दूसरे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है। पहले टेस्ट के दौरान गिल चोटिल हो गए थे। गर्दन में ऐंठन के चलते गिल कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। गिल को अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है लेकिन उनका दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सूत्रों ने पुष्टि की है कि गिल 19 नवंबर को टीम के साथ गुवाहाटी रवाना नहीं होंगे, जिससे यह संकेत मिलता है कि उनकी स्थिति गंभीर है।

बता दें, गिल पिछले कुछ दिनों से गर्दन में तेज दर्द (Stiff Neck) की समस्या से जूझ रहे हैं। मेडिकल टीम ने उन्हें फिलहाल गर्दन का कॉलर पहनने की सलाह दी है, साथ ही तीन से चार दिनों तक पूर्ण आराम करने और किसी भी तरह की हवाई यात्रा से परहेज बताने को कहा है। ऐसे में उनका टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचना फिलहाल असंभव लग रहा है।

गिल को आराम करने की सलाह

PTI को एक सूत्र ने बताया कि गर्दन की चोट से जुड़े मामलों में तुरंत यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें शहर बदलने या लंबी फ्लाइट लेने से मना किया है। हम लगातार उनकी रिकवरी पर नजर रख रहे हैं और 18 नवंबर तक स्थिति पूरी तरह साफ होगी।”

टीम इंडिया बुधवार को गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगी, जहां शनिवार से दो मैचों की सीरीज का दूसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जाना है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम चौथी पारी में 124 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी और 30 रन से हार गई थी। गिल की अनुपस्थिति ने उस मैच में भी टीम की बल्लेबाजी को कमजोर किया था और अब दूसरे टेस्ट से पहले उनका बाहर होना भारत के लिए समस्या खड़ी कर सकता है।

गिल की मेडिल रिपोर्ट का इंतजार

अगर शुभमन गिल समय पर फिट नहीं होते, तो टीम इंडिया के पास बी. साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को शामिल करने का विकल्प मौजूद है। दोनों युवा बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट स्तर पर यह उनके लिए बड़ी परीक्षा होगी। अब सभी निगाहें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं, क्योंकि कप्तान का बाहर होना भारत की रणनीति और बल्लेबाजी संतुलन पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में हुआ ऐसा काम, बिना रिटायरमेंट के इस खिलाड़ी को दे दी ये जिम्मेदारी

पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम की अब किस टीम से होगी टक्कर? कब, कहां और कैसे देख पाएंगे LIVE

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *