
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद से लगातार चर्चा में हैं। 8 घंटे की शिफ्ट के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस का एक और बयान सामने आया है, जिसे लेकर वह सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अगर ऑथेंटिक नहीं हैं तो वो कुछ भी नहीं हैं। उनके हालिया इंटरव्यू से तो यही पता चलता है। इंटरव्यू में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आज वह अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े हर फैसले ईमानदारी और सच्चे मन से लेती हैं। इतना ही नहीं अगर उन्हें कोई चीज ऑथेंटिक नहीं लगती तो वह बस उसे आगे साथ लेकर नहीं चलती हैं। दीपिका पादुकोण ने अब नया खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने कई बड़े चेक क्यों ठुकरा दिए।
दीपिका पादुकोण पैसे नहीं, इस बात को देती हैं महत्व
ग्लोबल आइकॉन दीपिका पादुकोण ने अपने आत्मविश्वास, बेबाक अंदाज, शानदार प्रदर्शन और खूबसूरती के साथ अपनी छवि को एक ग्लोबल फेनोमेनन के रूप में स्थापित किया। अब हार्पर बाजार इंडिया से बात करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें पहले फिल्मों के लिए बहुत सारे पैसे ऑफर किए गए हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादा सोच-समझकर काम करने की कोशिश की है और ऐसा काम चुना है जो उनके असली एक्सप्रेशन से मेल खाता हो, जब उनसे काम पर उनकी जरूरी बातों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एकमात्र चीज जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता, वह है असलीपन जो चीज मुझे पसंद नहीं। कभी-कभी लोग बहुत सारे पैसे ऑफर करते हैं और सोचते हैं कि यह काफी है, लेकिन ऐसा नहीं होता और इसका उल्टा भी सच है… कुछ चीजें कमर्शियली बड़ी नहीं हो सकती हैं… मैं खुश हूं कि मैंने पैसे को नहीं अच्छे काम को महत्व दिया है।’
10 साल पुराने फैसले पर क्या बोलीं दीपिका
उन्होंने आगे कहा कि यह क्लैरिटी रातों-रात नहीं आई। एक्ट्रेस ने कहा, ‘हो सकता है कि पहले भी उनके मन में ऐसी ही सोच रही हो, लेकिन अनुभव ने उनके यकीन को और पक्का किया है। क्या मैं हमेशा से इतनी क्लियर थी? शायद नहीं, लेकिन अब मैं उस क्लैरिटी तक पहुंच गई हूं। क्या मैं कभी-कभी पीछे मुड़कर सोचती हूं, मैं क्या सोच रही थी? यह सीखने का हिस्सा है। शायद 10 साल बाद मैं आज की कुछ चॉइस पर सवाल उठाऊंगी, लेकिन अभी मुझे ये सब कुछ बहुत ईमानदारी से लिए गए फैसले लग रहे हैं।’
https://www.instagram.com/p/DOy87swjBhk/?hl=en
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म
‘ग्लोबल इंडियन’ अब अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें शाहरुख खान भी हैं। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म शाहरुख के साथ उनकी छठी फुल-फ्लेज्ड फिल्म है, जिनके साथ उन्होंने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
ये भी पढे़ं-
