
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट के उड़ान भरने की तारीख फिक्स हो गई है। जी हां, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट 25 दिसंबर को उड़ान भरेगी। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) ने बताया कि वे 25 दिसंबर से कमर्शियल फ्लाइट्स ऑपरेट करेगा। शुरुआती स्टेज में एक दिन में 23 निर्धारित फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी। सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पहले महीने में एयरपोर्ट सुबह 08.00 बजे से रात 08.00 बजे तक 12 घंटे तक सेवाएं देगा और इस दौरान एयरपोर्ट प्रति घंटे अधिकतम 10 फ्लाइट्स का ऑपरेशन संभाल सकेगा।
NMIAL ने डेवलप किया है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NMIAL) ने डेवलप किया है, जो अडाणी ग्रुप और महाराष्ट्र नगर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) के संयुक्त स्वामित्व वाली एक स्पेशल यूनिट है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 8 अक्टूबर को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। एयरपोर्ट को 30 सितंबर को विमानन सुरक्षा नियामक DGCA से एयरपोर्ट लाइसेंस मिला था। एयरपोर्ट को लेकर ऐसा सुनने में आ रहा था कि 30 अक्टूबर को यहां से पहली कमर्शियल फ्लाइट टेक-ऑफ करेगी। लेकिन अधिकारियों ने साफ कर दिया था कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली कमर्शियल फ्लाइट दिसंबर 2025 में उड़ान भरेगी।
लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा हवाई अड्डा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 3 अक्टूबर को कहा था कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दिवंगत नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डीबी पाटिल के नाम पर रखा जाएगा। नवी मुंबई एयरपोर्ट का पूरा नाम ”लोकनेते डीबी पाटिल नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट” होगा। बताते चलें कि नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुल 5 चरणों में डेवलप किया जा रहा है। इसमें अडाणी ग्रुप की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 26 प्रतिशत हिस्सा महाराष्ट्र सरकार के भूमि विकास प्राधिकरण सिडको के पास है। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई महानगर क्षेत्र का दूसरा हवाई अड्डा होगा और इसका कोड ‘NMI’ है।
