‘मैं ईश्वर को नहीं मानता…’ Varanasi के इवेंट में हुई गड़बड़, ‘नास्तिक’ राजामौली ने बजरंगबली को बताया जिम्मेदार


ss rajamouli- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SSRAJAMOULI
एसएस राजामौली अपने बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं।

‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में बनाकर वाहवाही लूटने वाले एसएस राजामौली अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा में हैं। महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर इस फिल्म के फर्स्ट लुक को रिवील करने के लिए हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया, जहां फिल्म में महेश बाबू के लुक से भी पर्दा उठाया गया। लेकिन, अपनी फिल्मों में हिंदू माइथोलॉजी को प्रमुखता देने वाले राजामौली ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया कि अब वह ट्रोल्स से घिर गए हैं। ‘वाराणसी’ के इवेंट के दौरान हुई एक तकनीकी गड़बड़ के चलते एसएस राजामौली ने इवेंट के दौरान यहां तक कह दिया कि उन्हें भगवान पर विश्वास नहीं हैं और वो नास्तिक हैं।

क्या है मामला?

शनिवार को एसएस राजामौली ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ से महेश बाबू के लुक और फिल्म के फर्स्ट लुक को जारी करने के लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट रखा। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट भी यहां मौजूद रही। महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस इवेंट में पहुंचे। इसी दौरान इवेंट में कुछ तकनीकी समस्या आ गई और राजामौली इससे बेहद निराश हो गए। इसी गुस्से में उन्होंने इस पूरी समस्या का जिम्मेदार भगवान हनुमान को बता दिया और कहा कि उन्हें उस बात पर गुस्सा आ रहा है कि आखिर भगवान ये सब क्यों नहीं संभाल रहे हैं।

क्या बोले राजामौली?

राजामौली ने इवेंट में आई तकनीकी खराबी को लेकर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ‘मेरे लिए ये बहुत ही भावुक पल है। मैं ईश्वर को नहीं मानता, लेकिन मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे। लेकिन, क्या वे ऐसे ही संभालते हैं? ये सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है। जब मेरे पिता ने हनुमान के बारे में बात की और सफलता के लिए उनसे आशीर्वाद लेने और उन पर निर्भर रहने का आशीर्वाद दिया तो मुझे बहुत गुस्सा आया।’

राजामौली की हो रही आलोचना

अपने इस बयान को लेकर अब एसएस राजामौली ट्रोल्स के निशाने पर हैं। कई सोशल मीडिया यूजर उनके इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और  इसे बजरंगबली और हिंदुओं की आस्था का अपमान बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘आप नास्तिक हैं और ये बात सभी जानते हैं राजामौली। लेकिन, अपनी बकवास में भगवान हनुमान को घसीटने की कोशिश मत करिए। आप एक अहंकारी और लापरवाह हैं और आपकी ये टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। अगर आप निराश हैं तो अपनी टीम पर गुस्सा निकालिए जो इस मिसमैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार हैं।’

यूजर्स ने फिल्म के टाइटल पर उठाए सवाल

एक अन्य यूजर ने राजामौली के बयान की आलोचना करते हुए लिखा- ‘राजामौली का कहना है कि उन्हें ईश्वर पर भरोसा नहीं है। तो फिर उन्होंने अपनी फिल्म का टाइटल वाराणसी क्यों रखा और इसमें पौराणिक पात्रों का इस्तेमाल क्यों किया? क्या उन्हें नहीं पता कि इससे लोगों को तकलीफ होती है। उनके जैसे कद वाले व्यक्ति से इसकी उम्मीद नहीं थी।’ वही एक ने पूछा कि क्या सिर्फ अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए उन्होंने अपनी फिल्म में हिंदू देवी-देवताओं का इस्तेमाल किया है? कुछ ने उन्हें ‘नास्तिक’ बताया तो कुछ यूजर राजामौली के बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की डिमांड कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अक्षय कुमार की हीरोइन पर भारी पड़ीं राजनीतिक बातें, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से की छुट्टी, जानें वजह

‘वो बार-बार पानी मांगती रही…’ मरती हुई मां को पानी तक नहीं दे पाया था एक्टर, आज भी कांटे सी चुभती है वो रात

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *