लालू परिवार में फूट पर आया सहयोगी मुकेश सहनी का बयान, बोले- ‘अगर हार होती है तो किसी एक व्यक्ति पर…’


lalu yadav family dispute rohini acharya mukesh sahani- India TV Hindi
Image Source : PTI
लालू परिवार में विवाद पर बोले मुकेश सहनी।

बिहार विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार झेलने के बाद राजद पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट खुलकर सामने आ गई है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने ही भाई तेजस्वी यादव पर कई बड़े आरोप लगाए हैं। रोहिणी ने इसके साथ ही राजनीति से संन्यास लेने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। अब तक इस मामले पर तेजस्वी यादव का कोई बयान नहीं आया है। अब लालू परिवार में जारी इस फूट में राजद की सहयोगी पार्टी VIP के प्रमुख मुकेश सहनी का बयान सामने आया है।

क्या है रोहिणी आचार्य का आरोप?

रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया- “कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला, एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी। कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ-बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।”

रोहिणी आचार्य ने आगे बताया- “कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी – बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे ” सभी बहन – बेटियां अपना घर – परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।”

क्या बोले मुकेश सहनी?

लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “यह उनका पारिवारिक मामला है। अक्सर यह होता है कि अगर हार होती है तो किसी एक व्यक्ति पर ठीकरा फोड़ा जाता है। मुझे लगता है कि यह सही नहीं है…हमें अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना चाहिए…”

चिराग पासवान का भी आया बयान

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा- “मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमारे राजनैतिक मतभेद जरूर हैं लेकिन मैंने हमेशा लालू प्रसाद यादव के परिवार को अपना परिवार माना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह पारिवारिक विवाद जल्द से जल्द सुलझे। घर में एकता बनी रहती है तो इंसान बाहर कठिन परिस्थितियों से लड़ लेता है। राजनैतिक मतभेद एक तरफ है लेकिन वह मेरा भी परिवार है। जब किसी परिवार में तनाव होता है तो वह आपको कितना विचलित कर सकता है, मैं इस बात को समझ सकता हूं। मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि शादी के बाद ससुराल ही बेटी का घर है। मैं इस रूढ़िवादी सोच का प्रशंसक नहीं हूं। कल जब उन्होंने यह सब कहा तो मैं यह दर्द समझ रहा हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ठीक हो जाए।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *