
चिरंजीवी
मेगास्टार चिरंजीवी ने सोमवार को सऊदी अरब के मदीना के पास बस एक्सीडेंट में मारे गए भारतीय तीर्थयात्रियों के नुकसान पर दुख जताया। मीडिया से बात करते हुए मेगास्टार चिरंजीवी ने मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई। चिरंजीवी ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘हमारी सारी सहानुभूति और संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।’
सऊदी अरब बस दुर्घटना से मचा हंगामा
आज सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह सऊदी अरब के मदीना के पास हुए बस एक्सीडेंट से बहुत सदमे में हैं, जिसमें उमराह पर आए कई भारतीय तीर्थयात्री शामिल थे। X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में कॉन्सुलेट सभी प्रभावित परिवारों को पूरी मदद दे रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुए हादसे से बहुत दुख हुआ। रियाद में हमारी एम्बेसी और जेद्दा में कॉन्सुलेट इस हादसे से प्रभावित भारतीय नागरिकों और परिवारों को पूरी मदद दे रहे हैं। दुखी परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी ठीक होने की दुआ करें।’
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
बता दें कि मदीना के पास उमराह यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई, जिसमें कई भारतीयों की मौत हो गई। पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा,’मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।’
भारतीय दूतावास ने जारी की प्रेस रिलीज
सऊदी अरब में मदीना के पास हुए दुखद हादसे के बाद जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है। दूतावास ने शोकग्रस्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही रियाद स्थित भारतीय दूतावास और जेद्दा का वाणिज्य दूतावास सऊदी हज एवं उमरा मंत्रालय सहित स्थानीय अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं।
सऊदी अरब बस दुर्घटना पर नई अपडेट
सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के थे जो उमराह करने गए थे। हज के वक्त के अलावा मक्का-मदीना की साल भर होने वाली धार्मिक यात्रा को उमराह कहा जाता है।
ये भी पढे़ं-
‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं’, सायंतनी घोष ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
